Parliament Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेने को वह अपना सौभाग्य मानते हैं और इसके लिए जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "हम 2025 में हैं और 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। समय तय करेगा कि इसमें क्या हुआ, कैसे हुआ।" पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के संबोधन को एक नए भारत के लिए आत्मविश्वास और संकल्प का प्रतीक बताया, जो जनसामान्य को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने नारे नहीं दिए, बल्कि गरीबों की सच्ची सेवा की है, जबकि पांच दशकों तक झूठे नारे दिए गए। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कुछ लोगों को इस सच्चाई को समझने का जज्बा नहीं है।