Parliament Special Session: ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से भी पास, पक्ष में पड़े 215 वोट, 27 साल का इंतजार ख़त्म
वोटिंग के दौरान राज्यसभा में मौजूद रहेंगे PM मोदी
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। यहां बता दें, प्रधानमंत्री इस सदन में वोट नहीं कर सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी राज्यसभा के सदस्य नहीं हैं। वो लोकसभा के सदस्य हैं।
किरेन रिजिजू बोले- सभी करें बिल का समर्थन
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा, किसी को भी महिला आरक्षण बिल की आलोचना नहीं करनी चाहिए। यह बिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया है। सभी को इसकी सराहना करनी चाहिए। इसके समर्थन में सभी को आगे आना चाहिए।
कांग्रेस सांसदों की 33% के भीतर OBC को शामिल करने की मांग
संसद के विशेष सत्र के दौरान कांग्रेस के कई सांसदों ने 33 प्रतिशत में ही ओबीसी आरक्षण देने और महिला आरक्षण कानून तुरंत लागू करने की मांग उठाते संशोधन दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन, नीरज डांगी, अमी याजनिक, रंजीत रंजन, रजनी पाटिल, फूलो देवी नेताम, राजमणि पटेल, जेबी माथेर, डॉ. एल. हनुमंतैया ने महिलाओं के लिए ओबीसी आरक्षण को 33 फीसदी के भीतर और इसके तत्काल कार्यान्वयन के लिए संशोधन पेश किया है।
अश्विनी चौबे का कांग्रेस पर हमला
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister Ashwini Kumar Choubey) ने महिला आरक्षण पर कहा कि, 'यह राजनीतिक एजेंडा कैसे है? कांग्रेस ने 27 साल तक इसे लटकाए रखा। मोदी जी ने महिलाओं के लिए जो किया, वह देश याद रखेगा। उन्होंने कहा, अभी बिल आया है और अभी परीसिमन होगा। जिससे अगर कोई अदालत में चला भी जाए तो बिल वहां से खारिज ना हो जाए।'
अर्जुन मुंडा- महिलाओं को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Minister Arjun Munda) ने कहा, 'कल ऐतिहासिक फैसला लोकसभा ने किया। आज राज्यसभा में भी इस पर गंभीरता से चर्चा हो रही है। एक ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ महिलाओं को इस देश में प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।'
TMC MP डोला सेन ने ये कहा
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद डोला सेन ने बिल को लेकर कहा, 'आपने देखा होगा कि NPR, NRC और CAA पर फैसला कैसे हुआ? किसान बिल (Farmers Bill) पर फैसला कैसे हुआ? ये आप सब ने देखा। पहली बार संसद के इतिहास में मुझे सस्पेंड कर दिया गया। अगर वे महिला आरक्षण विधेयक लागू करते हैं तो हम इसका स्वागत करेंगे।'
संसद में तक़रीबन 100 डिब्बे मिठाईयां मंगाई
राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद मिठाईयां बांटी जाएंगी। करीब 100 डिब्बे मिठाईयां नई संसद भवन में मंगाई गई है।
महिला सांसद PM मोदी से करेंगी मुलाकात
रिपोर्ट्स की मानें तो थोड़ी देर में सभी महिला सांसद प्रधानमंत्री से उनके कार्यालय में मिलकर उन्हें महिला आरक्षण विधेयक के लिए बधाई देंगी। सभी दलों की महिला सांसद PMO जाएंगी। बीजेपी की सभी महिला सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की अगुआई में मुलाकात करेंगी।
सुकांत मजूमदार- महिलाओं को अधिकार मिलेगा
महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, 'महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास हो गया है। राज्यसभा में भी आज पास हो जाएगा। इससे महिलाओं को अधिकार मिलेगा। बिल के लागू होने के बाद से महिलाओं की लोकसभा और राज्यसभा में भागीदारी बढ़ेगी।'
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा- बीजेपी की नीयत साफ नहीं
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deependra Singh Hooda) ने कहा, 'इसमें बीजेपी की नीयत साफ नहीं है। अगर, नीयत महिला सशक्तिकरण (women empowerment) की थी तो इसे तुरंत लागू करना चाहिए था। इससे पहले भी जब 2010 या 1979 में महिला आरक्षण बिल आया था तो बीजेपी ने इसका विरोध किया था। आज हम इसे राज्यसभा में आम सहमति से पास कराने की कोशिश कर रहे हैं।'