नीतीश कुमार जब तक मुख्यमंत्री रहेंगे, बिहार का भला नहीं होना है

Update: 2017-05-13 15:22 GMT

पटना : मोदी सरकार के मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कभी नहीं हो सकती। यहां शराबबंदी केवल नारा बनकर रह गई है। केंद्र में सत्तारूढ़ राजग की घटक लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष पासवान ने कहा, "नीतीश कुमार जब तक मुख्यमंत्री रहेंगे, बिहार का भला नहीं होना है।"

ये भी देखें : योगीराज में नहीं चलेगा माफियाराज….मंत्री जी, सही बताओ !

छह सांसदों वाली पार्टी की पटना में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक के बाद पासवान ने संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित बिहार पैकेज पर उठ रहे सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री पहले उस पैकेज का रोडमैप बनाएं। पहले उन्हें बताना चाहिए किस काम के लिए पैकेज का पैसा चाहिए। केवल हल्ला करने से कुछ नहीं होगा।

पासवान ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "बिहार में आपराधिक घटनाओं की बाढ़ आ गई है। कभी अदालत परिसर में हत्या कर दी जाती है तो कहीं दिनदहाड़े छिनतई की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बिहार सरकार में एक दल पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, लेकिन नीतीश कुछ बोलने के बदले 'मौनी बाबा' बने हुए हैं।"

बिहार में पूर्ण शराबबंदी को पूरी तरह नकारते हुए लोजपा नेता ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि यहां लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं। मुख्यमंत्री किस बात की शराबबंदी कर रहे हैं। दस साल तक उन्होंने शराब का ठेका बांटा है और अब पूर्ण शराबबंदी का नारा लगा रहे हैं।

हाल के दिनों में चूहा के शराब पीने की घटना पर चुटकी लेते हुए पासवान ने कहा, "ये शराब पीने वाले चूहे कौन हैं, किसी से छिपा हुआ नहीं है। मुख्यमंत्री उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते।"

Tags:    

Similar News