यात्रियों को तगड़ा झटका: अब रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी सूची

किसान आंदोलन को बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है। बड़े-बड़ें राजनीतिक पार्टियों से लेकर आम जनता तक सब किसान के साथ खड़े हैं। इन सबके अलावा 10 ट्रेड यूनियन, कई बैंक यूनियन, ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन, बस-टैक्सी असोसिएशन समेत तमाम लोगों ने समर्थन किया है। किसानों के प्रदर्शन के कारण उत्तरी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है।

Update:2020-12-07 12:53 IST
यात्रियों को तगड़ा झटका: अब रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी सूची

नई दिल्ली: कृषि कानून को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है। बता दें कि करीब 2 माह से किसान आंदोलन जारी है। ऐसे में रेलवे ने पंजाब में कई बार ट्रेनों को रद्द किया है। किसानों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए रेलवे हर रोज दर्जनों ट्रेन रद्द कर रहा है। साथ ही अन्य राज्यों में जाने वाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर रहा है। वहीं एक बार फिर से भारत बंद और किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने कई को कैंसिल कर दिया है। अगर आप भी ऐसे परिस्थिति में ट्रेन से कहीं जानें की योजना बना रखें, तो एक बार अपने ट्रेन की जानकारी जरूर चेक कर लें। रेलवे के इस बर्ताव पर पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार पर पंजाब के साथ शौतेला व्यवहार का भी आरोप लगाया था।

किसान आंदोलन को बड़े पैमाने पर मिला समर्थन

बता दें कि किसान आंदोलन को बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है। बड़े-बड़ें राजनीतिक पार्टियों से लेकर आम जनता तक सब किसान के साथ खड़े हैं। इन सबके अलावा 10 ट्रेड यूनियन, कई बैंक यूनियन, ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन, बस-टैक्सी असोसिएशन समेत तमाम लोगों ने समर्थन किया है। किसानों के प्रदर्शन के कारण उत्तरी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किये हैं।

यह भी पढ़ें... रेल यात्रियों को झटका: इन स्टेशनों पर लगेगा ज्यादा किराया, ये है वजह

कैसिंल ट्रेनों की ये हैं लिस्ट

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कैसिंल कैसिंल डेट

02715 नांदेड़- अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ 07/12/2020

02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्स जेसीओ 07/12/2020

09025 बांद्रा- अमृतसर एक्स स्पेशल ट्रेन जेसीओ 07/12/2020

09026 अमृतसर-बांद्रा एक्स स्पेशल ट्रेन जेसीओ 09/12/2020

09613 अजमेर- अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जेसीओ 07/12/2020

09612 अजमेर- अमृतसर स्पेशल ट्रेन जेसीओ 08/12/2020

05211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जेसीओ 07/12/2020

05212 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जेसीओ 08/12/2020

ये भी पढ़ें: भारत बंद का असर: जान लें क्या-क्या खुलेगा, कैसा रहेगा सामान्य जनजीवन

ये ट्रेनें आंशिक रूप से रहेगी रद्द

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ट्रेनें ऐसी है, जो आंशिक रूप से कैंसिल रहेंगी। ट्रेन नंबर 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्स जेसीओ 09 दिसंबर चडीगढ़ से शुरू होगी और चंडीगढ़-अमृतसर- चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 09026 अमृतसर-बांद्रा एक्स स्पेशल ट्रेन जेसीओ 09 दिसंबर को चडीगढ़ और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News