अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
इस शपथ ग्रहण समारोह में असम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। उधर ओडिशा में बीजेडी के नवीन पटनायक ने पांचवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।;
ईटानगर : बीजेपी को अरुणाचल प्रदेश में बहुमत दिलाने वाले पेमा खांडू ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली हैं। राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा ने यहां दोरजी खांडू कन्वेंशन सेंटर में पेमा खांडू को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। उनके अलावा चोवना मेन समेत मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की।
ये भी देंखे:पोतों पर हमले के पीछे ईरान का हाथ : बोल्टन
इस शपथ ग्रहण समारोह में असम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। उधर ओडिशा में बीजेडी के नवीन पटनायक ने पांचवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 41 सीट मिली हैं। चुनाव परिणाम के मुताबिक पार्टी ने तीन सीटों पर निर्विरोध और 38 सीटों पर मतदान के बाद जीत हासिल की है। वहीं, केंद्र में एनडीए के सहयोगी दल जेडी (यू) को सात, नैशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच, कांग्रेस को चार, पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल को एक और निर्दलीयों को दो सीट मिली हैं।
ये भी देंखे:Childhood Index में सुधार: भारत में किशोरियों की विवाह दर में 51% की कमी आई
21 मई उग्रवादियों के हाथों मारे गए तिरॉन्ग अबो ने एनपीपी के टिकट पर अरुणाचल प्रदेश की खोंसा (वेस्ट) सीट पर इस बार बीजेपी के प्रत्याशी फवांग लोवांग को हरा दिया। 10 हजार के मतदाताओं की संख्या वाले क्षेत्र में तिरॉन्ग ने 1055 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल मतों का 55 फीसदी हासिल हुआ।
दुखद है कि अपनी इस जीत को देखने के लिए वह इस दुनिया में नहीं हैं। अब चुनाव आयोग की तरफ से जल्दी ही यहां पर 6 महीने के अंदर उपचुनाव की घोषणा की जाएगी।