फीका हुआ नए साल का जश्न, पेट्रोल 1.29 तो डीजल 0.97 रुपए प्रति लीटर महंगा
पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 1.29 रुपए और डीजल के दाम में प्रति लीटर 0.97 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी।
नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद अब नए साल के जश्न में मंहगाई की मार पड़ी है। रविवार (1 दिसंबर) को पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 1.29 रुपए और डीजल के दाम में प्रति लीटर 0.97 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी।
इससे पहले 16 दिसंबर को पेट्रोल 2.21 रुपए और डीजन 1.79 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ था। इसके अलावा, नए साल के पहले ही दिन सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडर दो रुपए महंगे कर दिए और प्लेन में इस्तेमाल किए जाने वाला फ्यूल भी महंगा हो गया है।