Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किया रेट, जानिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें

Petrol Diesel Price: तेल कंपनियां पिछले कई दिनों से लोगों पर मेहरबान बनी हुई हैं और ऐसी मेहरबानी का नतीजा है कि आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Report :  Anshuman Tiwari
Update: 2022-06-23 01:59 GMT

पेट्रोल डीजल आज की कीमत (सोशल मीडिया)

Petrol Diesel Price 23 June 2022: पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानने में अधिकांश लोगों की दिलचस्पी होती है क्योंकि यह उनकी जिंदगी से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण मुद्दा है। ऐसे लोगों के लिए बड़ी खबर यह है कि बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। 

तेल कंपनियां पिछले कई दिनों से लोगों पर मेहरबान बनी हुई हैं और ऐसी मेहरबानी का नतीजा है कि आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में यदि आप अपने वाहन की टंकी फुल कराने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपकी जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। 

पिछले करीब एक महीने से अधिक समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता का दौर चल रहा है। गुरुवार को भी दोनों की कीमतों में स्थिरता बनी रही। यह दौर पिछले महीने की 21 तारीख के बाद से ही लगातार बना हुआ है। हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का रुख दिखा है मगर फिर भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई है। 

कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव

तेल कंपनियों की ओर से रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती है और उसके बाद सुबह छह बजे बजे नया रेट जारी किया जाता है। तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह छह बजे जारी किए गए नए रेट के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्र सरकार ने गत 21 मई को एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया था। एक्साइज ड्यूटी में पेट्रोल पर 8 रुपये व डीजल पर 6 रुपये की कटौती की गई थी।

केंद्र सरकार के इस कदम के बाद कई राज्य सरकारों ने भी उपभोक्ताओं के हित में कदम उठाते हुए वैट की दरें कम कर दी थीं। इस फैसले से पेट्रोल और डीजल के उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली थी क्योंकि दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी।

महंगाई पर काबू पाने में मदद 

केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लिए गए फैसले के बाद से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई अंतर नहीं दर्ज किया गया है। तेल की कीमतों में लगातार स्थिरता बने रहने और सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की वजह से मह॔गाई पर काबू पाने में भी काफी मदद मिली है। सब्जियों को छोड़ दिया जाए तो रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी अन्य चीजों की कीमतों में स्थिरता दिख रही है। 

प्रमुख शहरों में आज का रेट

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
  • अमृतसर में पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63. रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  • तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
Tags:    

Similar News