नई दिल्ली : दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें साढ़े तीन साल में सबसे अधिक ऊंचाई पर 73.05 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इससे पहले पिछली बार पेट्रोल की सबसे अधिक कीमत साल 2014 के जुलाई में थी।
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.92 रुपये प्रति लीटर थी।
अन्य महानगरों में कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें गुरुवार को क्रमश: 75.74 रुपये, 80.91 रुपये और 75.77 रुपये प्रति लीटर रही।
ये भी देखें : सरकार के खेल से लगती है पेट्रोल-डीजल में आग, 100 रुपए के लिए रहें तैयार !
इन शहरों में पेट्रोल की पिछली सबसे ऊंची कीमत कोलकात में साल 2014 के अगस्त में 76.14 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में साल 2014 के जुलाई में 81.75 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में साल 2014 के अगस्त में 75.78 रुपये प्रति लीटर थी।
बुधवार को कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.62 रुपये, 80.79 रुपये और 75.63 रुपये प्रति लीटर रही।
इसी प्रकार से डीजल की कीमतों भी पिछले दो हफ्तों से बढ़ोतरी का रोज नए रिकार्ड बना रही है और गुरुवार को यह चलन जारी रहा।
गुरुवार को दिल्ली में डीजल की कीमत 64.11 रुपये प्रति लीटर रही। वहीं, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 66.68 रुपये, 68.27 रुपये और 67.62 रुपये रही।