नई दिल्ली: देश भार के 54000 पेट्रोल पंप 13 अक्टूबर को हड़ताल पर रहेंगे। यह फैसला यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट की पहली ज्वा:इंट मीटिंग में लिया गया है। ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स की माने तो अगर तेल कंपनी ने उनकी शर्ते नहीं मानी तो 27 अक्टूबर से सभी पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
पेट्रोल पंप डीलर्स की मांग है कि 4 नवंबर 2016 को तेल मार्केटिंग कंपनियों के साथ किए गए समझौते को लागू किया जाए, मार्केटिंग अनुशासन दिशानिर्देश के तहत लगाए जाने वाले जुर्माने को खत्मं किया जाए और पारित हो चुके लेकिन डीलर को मार्जिन न दिया जाना शामिल है।
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स के अध्यक्ष अजय बंसल ने बताया है कि हमारी मांगे डीलर मार्जिन्स और कमीशन को लेकर है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। साथ ही उन्होंने पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग भी रखी है। इससे पहले पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज कम-ज्यादा होने को लेकर भी डीलरों ने हड़ताल की थी।