केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने हिमाचल में शुरू की उज्‍जवला योजना, अब गरीबों के घर भी LPG

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन-यापन करने वाले लोगों को मुफ्त में रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश के सोलन में गुरुवार को प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना (पीएमयूवाई) की शुरुआत की। प्रधान ने कहा कि जंगकेंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने गरीबी रेखा से नीचे

Update:2017-06-09 10:23 IST

सोलन: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन-यापन करने वाले लोगों को मुफ्त में रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश के सोलन में गुरुवार को प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना (पीएमयूवाई) की शुरुआत की। प्रधान ने कहा कि जंगलों की कटाई लंबे समय से जारी है और पीएमयूवाई इसे कम करने तथा राज्य में हरियाली बढ़ाने में मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि योजना का मकसद देश में पांच करोड़ लोगों को रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराना है। देश में इस योजना की शुरुआत से लेकर आज की तारीख तक 2.25 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। योजना की शुरुआत हुए एक साल हो चुका है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 16 लाख परिवारों में से 14 लाख के पास रसोई गैस कनेक्शन है, जो 80-90 फीसदी कनेक्टिविटी को दर्शाता है। बिहार, ओडिशा तथा उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में रसोई गैस कनेक्टिविटी 60 फीसदी से भी कम है।

प्रधान ने कहा कि रसोई गैस के सक्रिय उपभोक्ताओं की संख्या 20 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि साल 2014 में यह आंकड़ा 14 करोड़ था।

उन्होंने कहा कि अगले एक या दो साल में हिमाचल प्रदेश में हर परिवार के पास रसोई गैस कनेक्शन होगा।

इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा भी मौजूद थे। नड्डा इसी राज्य के निवासी हैं। दोनों नेताओं ने सोलन जिले की लगभग 200 महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लगभग 2,82,370 परिवार हैं और रसोई गैस कनेक्शन उन्हें जलावन से मुक्ति दिलाने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा, "उज्‍जवला योजना राज्य में मौजूदा माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना का विस्तार है, जो रसोई गैस कनेक्शन लेने में बीपीएल परिवारों व दलित परिवारों को 50 फीसदी सब्सिडी प्रदान करती है।"

नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए समर्पित है और उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।

Similar News