खतरनाक जानवर: क्या आपने पहचाना, तेजी से वायरल हो रही फोटो
इस बीच सोशल मीडिया पर एक जानवर की फोटो वायरल हो रही है, जिसे देख कुछ लोग तो डर भी जा रहे हैं और कन्फ्यूज हो चले हैं कि आखिर ये फोटो किस जानवर की है।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर आपने कई जानवरों की तस्वीरें वायरल होती हुई तो देखी ही होंगी। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक जानवर की फोटो वायरल हो रही है, जिसे देख कुछ लोग तो डर भी जा रहे हैं और कन्फ्यूज हो चले हैं कि आखिर ये फोटो किस जानवर की है। क्योंकि इस फोटो में केवल जानवर की आंखें दिखाई दे रही हैं, जो कि काफी डरावनी है। लेकिन यह आंखें किस जानवर की है, यह यूजर्स को पता नहीं चल रहा है।
यह भी पढ़ें: याद रखें 30 जून: जल्द कर लें ये काम, तभी मिलेगा इस योजना का लाभ
आईएएस अधिकारी ने इस फोटो को किया शेयर
इस खतरनाक आंखों वाली फोटो को आईएएस अधिकारी डॉ. जे. के सोनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी ने कैप्शन में लिखा कि तो प्यारे दोस्तों, क्या आप पहचान सकते हैं कि फोटो में कौन सा जानवर दिखाई दे रहा है??? आपको सराहना करनी चाहिए कि # Nature सबसे अच्छा, सबसे बड़ा और सबसे बहुमुखी कलाकार है।
यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़े के चलते अब प्रदेश के सभी शिक्षक जांच की जद में, शासनदेश हुआ जारी
क्या आपने पहचाना कौन सा है ये जानवर!
अस वायरल फोटो में जानवर की केवल आखें दिखाई दे रही हैं। फोटो को देख लोग अनुमान लगने में जुट गए कि आखिर ये कौन सा जानवर है। कुछ लोगों ने इस जानवर को छिपकली बताया, तो किसी ने डायनासोर। वहीं एक ने लिखा कि ये उल्लू की आंखें हैं। तो चलिए एक बार आप भी ट्राइ कर लीजिए और बताइए कि आखिर ये कौन सा जानवर है।
यह भी पढ़ें: बेली डांस पोस्ट करने पर कोर्ट ने सुनाई सजा, तीन साल की जेल और लाखों का जुर्माना
यह है मगरमच्छ की आंखें
अगर आपने पहचान लिया है तो हम आपको इसका सही जवाब बता देते हैं, ये है मगरमच्छ की आंखें। जी हां, देखने में भले ही आपको यह डायनासोर की आंखें लग रही हों, लेकिन यह डरावनी आंखें मगरमच्छ की है। तस्वीर को पोस्ट करने के आईएएस अधिकारी ने खुद कुछ देर बाद इस बात का खुलासा किया।
लोग फोटो को कर रहे काफी पसंद
इस वायरल फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो को ढेरों लाइक मिल चुके हैं। बता दें कि मगरमच्छ पानी में छुपने की कला का महारथी है। जितना ज्यादा शांत उतना ही ज्यादा खतरनाक। अपने इसी कला से वो आसानी से शिकार करता है।
यह भी पढ़ें: जेल में कोहराम: 50 कैदी कोरोना पॉजिटिव, 28 अन्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।