मोदी ने कहा- यहां से है मेरा खून का रिश्ता, पैदा हुआ गुजरात में, काम किया पंजाब में

Update:2016-11-25 15:51 IST

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव है। यही वजह है कि पीएम मोदी ने वहां भी कमल खिलाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव में शामिल हुए। इस खास मौके पर उन्होंने कहा, '' पीएम बनने के बाद आज पहली बार खास पर्व पर इस पवित्र धरती को नमन करने का सौभाग्य मिला है। मेरा पंजाब से खून का रिश्ता है। ऐसा इसलिए है कि मेरा जन्म गुजरात की धरती पर हुआ, लेकिन काम करने का सौभाग्य यहां मिला।''

और क्या बोले पीएम मोदी ?

-गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का संदेश हमारी नई पीढ़ी को, देश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से भी इस पर्व को मनाने का फैसला किया है।

-यह मेरा सौभाग्य रहा है कि पंजाब की धरती पर कई सालों तक मुझे काम करने का मौका मिला था।

-यही वजह है कि यहां आकर मत्था टेकने का मुझे बार-बार मौका मिलता था।

-देश में भी जात-पात के खिलाफ उस जमाने में गुरु गोविंद सिंह जी सबकी एकता के लिए प्रखर रहते थे।

-सबको एकसाथ चलने का पाठ पढ़ाते थे। एक तरफ भयंकर क्रूरता थी। जुल्म और अत्याचार था।

-इसके बावजूद गुरु गोविंद सिंह जी का मार्ग दृढ़ता और वीरता का था, जिस पर वह पूरी जिंदगी चले।

Full View

Similar News