‘वन नेशन, वन पोल': आज PM मोदी की बैठक,ममता ने किया मना, राहुल के आने पर सस्पेंस
देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। देश में दोनों चुनाव एक साथ कराने की बहस पिछले कुछ महीनों से चल रही है।
नई दिल्ली: देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। देश में दोनों चुनाव एक साथ कराने की बहस पिछले कुछ महीनों से चल रही है।
आज की इस बैठक में राष्ट्रीय पार्टियों, क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्ष को शामिल होना है। ये बैठक बुधवार दोपहर 3 बजे संसद भवन की लाइब्रेरी में होगी।खास बात ये तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक में आने से इनकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें.....PM मोदी की विपक्षी पार्टी प्रमुखों की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ‘एक देश-एक चुनाव’ का मुद्दा जोरशोर से उठाया था। हालांकि, विपक्ष इस बैठक में शामिल होने के एकमत नहीं है। ममता बनर्जी ने आने से इनकार कर दिया है, चंद्रबाबू नायडू भी नहीं आएंगे। इसके अलावा राहुल गांधी के आने पर संदेह बना हुआ है।
कांग्रेस आज सुबह इस बैठक को लेकर एक मीटिंग करेगी, जिसमें इसमें शामिल होने पर फैसला होगा तो वहीं एजेंडे पर बात होगी।
यह भी पढ़ें.....LIVE: वीरेंद्र कुमार बने प्रोटेम स्पीकर, PM नरेंद्र मोदी, अमित शाह सभी मंत्री ले रहें हैं शपथ
अखिलेश यादव भी बैठक में शामिल होंगे
खास बात है कि आज ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन भी है। ऐसे में उनके आने या ना आने पर भी हर किसी की नजर होगी।
अगर गैर एनडीए दल की बात करें तो जगनमोहन रेड्डी, नवीन पटनायक, केसीआर की तरफ से उनके बेटे केटीआर और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी बैठक में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें.....विपक्ष का सूपड़ा साफ़ कर PM Modi ने बताया जीतमंत्र, कहा विजयी भारत
इस बैठक में वन नेशन वन पोल के अलावा भी कई मुद्दों पर बात होगी। 2022 में भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरा कर लेगा, इसे मोदी सरकार बड़े रूप में मनाना चाहती है, जिस पर सभी दलों से बात हो सकती है।