PM Modi Meets Mohan Bhagwat: आज होगी पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भगवत की मुलाक़ात, जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

PM Modi Meets Mohan Bhagwat: आज आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत एक साथ एक मंच पर नजर आएंगे। जानें क्या है आज के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल।;

Update:2025-03-30 08:02 IST

PM Modi Meets Mohan Bhagwat: आज प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के नागपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे और दीक्षाभूमि में डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद जानकारी ये भी आ रही है कि आज पीएम मोदी स्मृति मंदिर जायेंगे वहां आरएसएस के संस्थापक सदस्यों को श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि डॉ. हेडगेवार और आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर के स्मारक नागपुर के रेशिमबाग इलाके में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में स्थित हैं। आज पीएम मोदी का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब नागपुर में गुड़ी पड़वा पर आरएसएस का समारोह आयोजित हो रहा है। 

क्या है पीएम मोदी के कार्यक्रम का पूरा प्लान

आज पीएम के नागपुर दौरे में वो सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत के साथ एक मंच पर नजर आएंगे। जहाँ वो माधव नेत्रालय चिकित्सालय का भूमि पूजन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी आरएसएस के रेशिमबाग स्थित डॉक्टर हेडगेवार स्मृति मंदिर जायेंगे यहाँ वो लगभग 15 मिनट तक रुकेंगे। इस मंदिर में आरएसएस के पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी उनके स्वागत में रहेंगे। इसके बाद पीएम मोदी डॉ. हेडगेवार और एमएस गोलवलकर की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे। साथ ही संघ के कार्यकर्ताओं से कुछ देर संवाद साधेंगे। जानकारी ये भी आ रही है कि इस कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत उनके साथ रहेंगे। 

डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के दीक्षा भूमि जायेंगे पीएम मोदी 

आज अपने नागपुर दौरे के समय पीएम मोदी दीक्षाभूमि भी जायेंगे। जहाँ वो करीब पंद्रह मिनट तक रुकेंगे। यह वो जगह है जहाँ डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म की दीक्षा ग्रहण की थी। आज पीएम मोदी के आगमन को लेकर यहाँ पूरी तैयारियां हो गई है। यहाँ के ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक़ इससे पहले भी पीएम मोदी दीक्षा भूमि आ चुके हैं। 

माधव नेत्रालय और हवाई पट्टी का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माधव नेत्रालय सेंटर का शिलान्यास करेंगे, जहां उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, स्वामी अवधेशानंद गिरी, गोविंद गिरी महाराज, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। 5.83 एकड़ में बनने वाले इस 250 बेड के नेत्रालय में 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ओटी होंगी। प्रधानमंत्री भूमि पूजन स्थल पर लगभग डेढ़ घंटे तक रुकेंगे।

इसके बाद वह एयरपोर्ट रवाना होंगे और हेलीकॉप्टर से सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की शस्त्रागार सुविधा का दौरा करेंगे। वहां 1,250 मीटर लंबी हवाई पट्टी, लोइटरिंग म्यूनिशन और लाइव म्यूनिशन परीक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस दौरे के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से वापस एयरपोर्ट लौटेंगे और 1:30 बजे अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News