Israel Hamas War: PM मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से फोन पर की बात, बोले- जारी रहेगा मानवीय सहायता भेजना...भारत पुराने रुख पर

Israel Hamas War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए धमाके को लेकर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की। उन्होंने अपनी संवेदना प्रकट की।

Report :  aman
Update: 2023-10-19 13:13 GMT

pm modi spoke to palestinian president mahmoud abbas (Social Media)

PM Modi speaks to Palestine prez: इजरायल और चरमपंथी संगठन हमास के बीच जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Palestine President Mahmoud Abbas) से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने गाजा के अल-अहली अस्पताल (Al-Ahli Arab Hospital Attack) में हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'महमूद अब्बास के साथ बातचीत में गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की। हम फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे। हमने क्षेत्र में आतंकवाद (Terrorism), हिंसा (violence in Gaza) और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की। हमने इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया।'

अस्पताल विस्फोट में गई 500 लोगों की जान 

आपको बता दें, 17 अक्टूबर को गाजा स्थित अल-अहली अस्पताल में जोरदार धमाका हुआ था। इस विस्फोट में 500 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। हमास का दावा है कि इजरायल ने एयर स्ट्राइक किया, जबकि इजरायल का कहना है कि वो इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। हमास के ही रॉकेट से ही भीषण विस्फोट हुआ था।


ये भी पढ़ें...
Israel Hamas War: हमास पर अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, अस्पताल पर हमले के बाद लगाया आर्थिक प्रतिबंध, इजरायल UN में देगा सबूत

जंग में अब तक 3785 लोगों की गई जान

ज्ञात हो कि, इजरायली कार्रवाई में गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ये संख्या अब 3,785 तक पहुंच गई है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय (Gaza Ministry of Health) के अनुसार, इजरायल द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद से गाजा में मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। मृतकों में 1,524 बच्चे, 1,000 महिलाएं और 120 बुजुर्ग शामिल हैं। अब तक 12,493 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 3,983 बच्चे और 3,300 महिलाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध में अब कूदेगा अमेरिका ! अलर्ट मोड पर 2000 US सोल्जर, बाइडेन जा रहे नेतन्याहू से मिलने

13 दिन से जारी है युद्ध

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध आज 13वें दिन में प्रवेश कर चुका है। 7 अक्टूबर को हमास के अचानक हमले के बाद जंग की शुरुआत हुई थी। इस दौरान हमास ने इजरायल में घुसपैठ कर आम नागरिकों को निशाना बनाया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा पर एयर स्ट्राइक शुरू किए। 

Tags:    

Similar News