Lalu Kidney Transplant: PM मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन कर पूछा लालू का हाल
Lalu Kidney Transplant: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का फोन के जरिए हाल-चाल जाना। लालू यादव का सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।;
Lalu Kidney Transplant: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा। ऑपरेशन के बाद मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से फोन कर उनकी तबियत का हाल जाना। बता दें कि लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किड़नी डोनेट की है। लालू यादव की बेटी मीसा भारती की अपडेट के अनुसार अब दोनों की स्थितियों में सुधार है।
सोशल मीडिया पर अब लालू यादव का वीडियो वायरल होने के बाद समर्थकों और शुभचितंकों को राहत मिली है। वीडियो में लालू ने खुद के ठीक होने की जानकारी दी है। मालूम हो कि लालू यादव की तबियत पिछले काफी दिनों से खराब चल रही थी। डॉक्टरों ने बताया था कि दोनों किड़नी खराब हो चुकी हैं। इसके बाद बेटी रोहिणी आचार्य ने एक किडनी अपने पिता को दान की। वहीं, लालू की दूसरी बेटी मीसा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पापा का मनोबल बढ़ाने के लिए समर्थकों का धन्यवाद।
देश के नेताओं ने जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की
लालू यादव के लिए उनके समर्थक तो जल्द ठीक होने की कामना कर ही रहे हैं। साथ ही देश के कई बड़े नेताओं ने भी ट्वीट के माध्यम से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समेत कई राजनीति के दिग्गजों ने जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना की है।
सोशल मीडिया में हिरोइन बनीं बेटी रोहिणी
लालू याटव की बेटी रोहिणी ने अपने पिता को किडनी डोनेट की। जिसके बाद सोशल मीडिया में रोहिणी हिरोइन बन गई। हर कोई रोहिणी के इस कार्य को सराह रहा है। एक यूजर ने लिखा कि पिता का दर्द सिर्फ बेटियों के दिल तक पहुंच सकता है। तो वहीं किसी ने लिखा सिर्फ बेटियां ही इतनी महान हो सकती हैं।