बीजेपी सरकार के 3 साल पूरे होने पर मोदी ने किया ट्वीट- न्यू इंडिया बनाने के लिए हम कमिटेड
पीएम मोदी ने बुधवार (16 मई) को ट्वीट कर लिखा ' बदलावों में सुधार का नजरिया बरकरार रखते हुए हम न्यू इंडिया बनाने के लिए कमिटेड हैं।" बता दें कि ऐसा उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने बुधवार (16 मई) को ट्वीट कर लिखा ' बदलावों में सुधार का नजरिया बरकरार रखते हुए हम न्यू इंडिया बनाने के लिए कमिटेड हैं।" बता दें कि ऐसा उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की तीसरी सालगिरह पर मिली बधाइयों के बाद लिखा ।उन्होंने सबका शुक्रिया भी अदा किया।
16 मई 2014 को आए थे लोकसभा चुनाव के नतीजे
- 16 मई 2014 को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे।
- नतीजों में बीजेपी को शानदार जीत हासिल हुई थी। इसके बाद 26 मई 2014 को मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी।
लोगों का किया शुक्रिया
- मोदी ने लोगों को लगातार समर्थन के लिए भी शुक्रिया कहा है।
- अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'शुक्रिया। 125 करोड़ लोगों के स्किल और टैलेंट से देश को चलाने की ताकत मिली है।'
- किसानों की इनकम दोगुना करने की सरकार की सोच की एक फॉलोअर द्वारा तारीफ करने पर मोदी ने ट्वीट में कहा, "किसान हमारे अन्नदाता है, जब हमारे किसान खुश होंगे तो भारत भी खुशहाल होगा।"
- सरकार की फॉरेन पॉलिसी पर मोदी ने एक फॉलोअर को ट्वीट कर जवाब दिया, "इंडिया फर्स्ट ही सरकार की फॉरेन पॉलिसी है। ट्रेड और कल्चरल एरिया में भी हम दुनिया के साथ अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहते हैं।
26 मई से 15 जून तक होगा जीत का जश्न
- मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी 26 मई से 15 जून तक कई समारोह करने जा रही है।
- पार्टी और सरकार की ओर से ये प्रोग्राम किए जाएंगे। केंद्र सरकार 25 मई को न्यू इंडिया कैम्पेन का आगाज करने जा रही है।
- मोदी 26 मई को गुवाहाटी से देश की जनता को ऐड्रेस करेंगे।
- पीएम इसी दिन बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर, कोटा, कोलकाता और पुणे, इनमें से किसी 4 शहरों का दौरा कर सकते हैं।
900 शहरों में सेलिब्रेशन की तैयारी
- बीजेपी की देश के 900 शहरों में सेलिब्रेशन की तैयारी है। केंद्र के हर मंत्री को 4-4 शहरों में पहुंचने का टास्क दिया गया। देश के 500 शहरों में 'सबका साथ सबका विकास' प्रोग्राम की तैयारी है। 26 मई को देश के 400 अखबारों के फ्रंट पेज पर केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताने वाले एेड पब्लिश किए जाएंगे।