World Environment Day 2022: पर्यावरण की रक्षा के लिए PM मोदी ने भारत के नवाचार पर दिया जोर, LiFE पहल का होगा शुभारंभ
World Environment Day 2022: 5 जून के दिन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संम्बोधन में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेषतौर पर अपनी बात सभी के सामने रखी।
World Environment Day 2022: आज रविवार 5 जून के दिन विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने अपने संम्बोधन (Narendra Modi address) में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेषतौर पर अपनी बात सभी के सामने रखी।
इसी के साथ पीएम मोदी ने पर्यावरण संरक्षण में भारत की अहम भूमिका और इसके लिए भारत द्वारा नवाचार पर दिए जा रहे विशेष ध्यान और परिश्रम को दर्शाया। पीएम मोदी ने मिट्टी संरक्षण सहित पर्यावरण में प्राकृतिक रूप स्से मोजूद तमाम चीजों को बचाने और संरक्षित करने को लेकर लोगों से अपील की।
पर्यावरण की महत्वता और इसे संरक्षित रखने के तरीकों के अतिरिक्त आज विश्व पर्यावरण दिवस(World Environment Day) के अवसर पर आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी द्वारा LiFE का शुभारंभ होगा, जिसमें कई विदेशी मेहमान भी शामिल रहेंगे।
LiFE पहल
LiFE अभियान यानी लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट मूवमेंट (Lifestyle for the Environment Movement)। बतौर पीएम मोदी इस LiFE पहल के तहत तमाम शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों से विचारों और सुझावों को आमंत्रित किया जाएगा।
जिसकी मदद से दुनिया भर में व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों को पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रभावित किया जा सके। साथ ही इसकी मदद से पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचेगा और इसके संरक्षण की ओर भी यह एक सराहनीय कदम होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस खास अवसर पर दिए गए अपने संम्बोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर भारत द्वारा अपनाए जा रहे सभी प्रयास बहु-आयामी हैं। इस दौरान दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मिट्टी संरक्षण को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सभी को इस ओर एकजुट होकर काम करने की बात कही। मिट्टी बचाव आंदोलन को लेकर वर्तमान में साधगुरु देशभर भी यात्रा कर रहे हैं और वर्तमान में वह दिल्ली विज्ञान भवन में पीएम मोदी के संम्बोधन के दौरान भी वहां मौजूद रहे।