PM In Deoghar : PM मोदी ने की बैद्यनाथ दरबार में पूजा, जनता से बोले- पाई-पाई की कीमत हम समझते हैं
पीएम मोदी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा
पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनकी पूजा करीब 20 मिनट तक चली। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अभिनंदन रैली के लिए देवघर कॉलेज पहुंचे। जहां बीजेपी नेताओं ने पीएम का स्वागत किया।
'हमने अभावों को अवसर में बदला'
अपनी झारखंड यात्रा के दौरान देवघर में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, 'बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी (modern connectivity), ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था तथा पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कि बीते 8 वर्षों में राजमार्ग, वायु मार्ग, रेलवे तथा जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को जोड़ने के प्रयास किए। यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है। हमने अभावों को अवसर में तब्दील किया।'
झारखंड में तीन और एयरपोर्ट का होगा निर्माण
पीएम ने इसी कार्यक्रम में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान का हवाला देते हुए कहा, कि झारखंड में आने वाले दिनों में कुल पांच एयरपोर्ट होंगे। अर्थात, झारखंड में अभी तीन और एयरपोर्ट बनेंगे। ये एयरपोर्ट बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में बनेंगे। साथ ही साथ राज्य से कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए 14 नए एयर रूट शुरू किए जाएंगे।
राज्यों के विकास से हो रहा राष्ट्र का विकास
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, 'राज्यों के विकास के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। आज राज्यों का विकास हो रहा है। देश पिछले आठ वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है।
'सरकार के प्रयासों का लाभ देश में दिख रहा है'
प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में आगे कहा, 'वर्तमान समय में सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है और मिल रहा है। 'उड़ान योजना' के तहत बीते 5-6 सालों में करीब 70 नई जगहों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयर डोम्स के जरिये जोड़ा गया है। इस समय अवधि में 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है। हमारी सरकार कहती रही है हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करेगा।
देवघर प्रोजेक्ट का सपना साकार हुआ
अपनी देवघर यात्रा को ऐतिहासिक बनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 16 हजार 800 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी है। अपने संबोधन पीएम मोदी ने कहा कि, 'यहां (झारखंड) के विकास की योजनाओं से बहुत सारा लाभ आने वाले समय में मिलने वाला है। आज देवघर प्रोजेक्ट (Deoghar Project) का सपना साकार होता देख रहा हूं। पीएम ने आगे कहा कि, 'विकास की सभी परियोजनाओं के लिए झारखंड वासियों को दिल से बधाई देता हूं।'
पीएम मोदी ने दी 16 हजार करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में 16,800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है।
PM मोदी के दौरे से पहले देवघर में छिड़ा पोस्टर वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के देवघर दौरे से पहले राज्य की सियासत गरमा गई है। सूबे की राजनीति तेज हो गई है। देवघर में बीजेपी की तरफ से लगाए जा रहे पोस्टर में पीएम मोदी और देवघर के ज्योतिर्लिंग की तस्वीर है। वहीं, प्रदेश की सत्ता में काबिज झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के हरे रंग के पोस्टर में पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की भी तस्वीर है। बता दें कि, राज्य में झामुमो (JMM) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। बीजेपी प्रमुख विपक्षी पार्टी है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे देवघर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर पहुंचने से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया देवघर पहुंच चुके। देवघर एयरपोर्ट पर मीडिया के जरिये उनकी तस्वीर सामने आई।
PM मोदी आज करेंगे इन विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
- गोविंदपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क 1,144 करोड़
- बाबा बैद्यनाथ धाम का विकास 39.0 करोड़
- गोरहर से खैराटुंडा सिक्स लेन सड़क 1790.3 करोड़
- खैराटुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क 1,332.8 करोड़
- रांची-चौका फोरलेन सड़क 519 करोड़
- चौका-शहरबेड़ा फोरलेन सड़क 284.7 करोड़
- बरही में नया एलपीजी प्लांट 161.5 करोड़
- एम्स देवघर 1103 करोड़
- बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन 2,500 करोड़