PM मोदी ने फिर की कैशलेस इकॉनमी की बात, कहा- हम ग्राहक और खरीददार दोनों को देंगे इनाम

Update:2016-12-19 15:43 IST

कानपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन रैली में एक बार फिर कैशलेस इकॉनमी की बात की। पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार डिजिटल और कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ग्राहकों और दुकानदारों को 'इनसेंटिव्स' देगी। इसकी शुरुआत 25 दिसंबर से होगी।

पीएम मोदी ने कहा, 'जो दुकानदार मोबाइल फोन से माल बेचता है, उसका भी ड्रॉ होगा और जो खरीदता है उसका भी होगा। ड्रा के जरिए हर हफ्ते हजारों लोगों को इनाम दिए जाएंगे। लेकिन यह इनाम छोटे लोगों के लिए हैं।'

ये भी पढ़ें ...पीएम बोले- संसद में हंगामा करने वाले म्युनिसिपालिटी में काम करने वालों से भी गए गुजरे

पीएम मोदी ने कानपुर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार 25 दिसंबर से एक योजना शुरू करेगी। 25 दिसंबर से अगले 100 दिनों तक लकी ग्राहक योजना के तहत 15,000 उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1,000 रुपए का इनाम दिए जाएगा। इसके अलावा व्यापारियों को भी ‘डिजि धन व्यापारी’ योजना के तहत 50,000 रुपए दिए जाएंगे। इसके तहत व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को इनाम मिलेगा। 50 रुपए से ज्यादा और 3,000 रुपए से कम खर्च करने वाले को ही इसका लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें ...सरकार ने लॉन्च की इन्सेंटिव स्कीम, 15,000 ग्राहकों को रोजाना मिलेंगे rs.1000 इनाम

जानें क्या है योजना?

-‘एक सप्ताह में डिजिटल भुगतान करने वाले दुकानदारों को हफ्ते भर में 7,000 अवॉर्ड दिए जाएंगे।

-क्रिसमस डे से लकी ग्राहक योजना शुरू हो रही है।

-इस योजना के तहत नेशनल पेमेंट्स कमिशन ऑफ इंडिया(एनपीसीआई ) की ओर से अगले 100 दिनों तक 15,000 विजेताओं को प्रतिदिन 1,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

-इसके अलावा 14 अप्रैल को तीन मेगा ड्रॉ भी होंगे।

-इसमें विजेताओं को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

 

Similar News