Meri Mati Mera Desh Campaign: मेरी माटी मेरा देश अभियान के समापन पर पीएम बोले- 'जो माटी का कर्ज चुका दे, वही जिंदगानी है'

Meri Mati Mera Desh Campaign:पीएम मोदी ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का मंगलवार को समापन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे पोटली के चावल की उस मुट्ठी में एक लोक संपत्ति समाहित थी वैसे ही इन हजारों अमृत कलशों में, देश के हर परिवार के सपने, आकांक्षाएं और अनगिनत संकल्प हैं।

Update:2023-10-31 23:21 IST

 मेरी माटी मेरा देश अभियान के समापन पर पीएम बोले- 'जो माटी का कर्ज चुका दे, वही जिंदगानी है': Photo- Social Media

Meri Mati Mera Desh Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को दिल्ली के विजय चैक-कर्तव्य पथ पर 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'जो माटी का कर्ज चुका दे, वही जिंदगानी है। इसलिए जो अमृत कलश यहां आए हैं, इनके भीतर मिट्टी का हर करण अनमोल है। 'पीएम मोदी ने कहा, 'यह हमारे लिए सुदामा की पोटली में रखे चावलों की तरह है। जैसे पोटली के चावल की उस मुट्ठी में एक लोक संपत्ति समाहित थी। वैसे ही इन हजारों अमृत कलशों में, देश के हर परिवार के सपने, आकांक्षाएं और अनगिनत संकल्प हैं। देश के हर घर आंगन से, जो मिट्टी यहां पहुंची है वो हमें कर्तव्य भाव की याद दिलाती रहेगी।'

माय भारत युवाशक्ति का उद्घोष

पीएम मोदी ने कहा, 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, हम भारत भव्य बनाएंगे। मिट्टी के साथ-साथ देशभर से जो पौधे लाए गए हैं, उन्हें मिलाकर यहां अमृत वाटिका बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा युवा भारत संगठन और माय भारत देश की युवाशक्ति का उद्घोष है। यह देश के हर युवा को एक मंच पर लाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बनेगा। युवाओं के लिए जो अलग-अलग कार्यक्रम चलते हैं वे सभी इसमें समाहित होंगे। आज माय भारत की वेबसाइट भी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: केजरीवाल तक पहुंची जांच की आंच, जानें मुनाफे के लिए बनाई नीति में कैसे हुआ घपला

पीएम ने आगे कहा, 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, हम भारत भव्य बनाएंगे। मिट्टी के साथ-साथ देशभर से जो पौधे लाए गए हैं, उन्हें मिलाकर यहां अमृत वाटिका बनाई जा रही है। कहा कि मेरा युवा भारत संगठन और माय भारत देश की युवाशक्ति का उद्घोष है। यह देश के हर युवा को एक मंच पर लाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बनेगा। युवाओं के लिए जो अलग-अलग प्रोग्राम चलते हैं, वे सभी इसमें समाहित होंगे। आज माय भारत की वेबसाइट भी शुरू हो गई है।'

2047 के लक्ष्य को किया याद

पीएम मोदी ने युवाओं से अपील की कि भारत को नई ऊर्जा से भरिए. भारत को आगे ले जाने का संकल्प कीजिए। भारत की आजादी हमारे साझा संकल्पों की सिद्धी है। हमें मिलकर इसकी निरंतर रक्षा करनी है। हमें 2047 तक जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा। तब तक भारत को विकसित देश बनाना है। आजादी के सौ साल पूरे होने पर देश इस विशेष दिन को याद करेगा।

ये भी पढ़ें: सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनती ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’, आइये जाने पूरी जानकारी

यूथ के पास प्रतिभा दिखाना का मौका

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने आने वाली पीढ़ी से जो वादे किए हैं। उसे पूरा करना ही होगा। इसलिए हमें अपने प्रयास तेज करने हैं। विकसित देश का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर भारतीय का योगदान महत्वपूर्ण हैं। सपनों को संकल्प बनाए। संकल्प पर परिश्रम का अभिषेक करें। आपको बता दें कि 'माय भारत' एक ऑटोनॉमस बॉडी है। यह यूथ को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रोवाइड करता है। इस प्लेटफॉर्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया है।

Tags:    

Similar News