PM मोदी देंगे संदेश, वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित

पीएम कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय मूल के दिग्गजों महानुभावों  को एक मंच पर लाना है जो दुनिया भर की अकादमिक और शोध संस्थाओं से जुड़े हैं।

Update: 2020-10-02 05:17 GMT
वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (वैभव) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। यह सम्मेलन वैश्विक और प्रवासी भारतीय अनुसंधानकर्ताओं और शिक्षाविदों को एक मंच प्रदान करता है। पीएम कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय मूल के दिग्गजों महानुभावों को एक मंच पर लाना है जो दुनिया भर की अकादमिक और शोध संस्थाओं से जुड़े हैं।

यह पढ़ें....शर्मनाक! भुखमरी से सैकड़ों मौतें, अनाज के लिए तड़प रहे लोग, जिम्मेदार कौन?

एक मंच देना उद्देश्य

पीएम कार्यालय से बयान में कहा गया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय मूल के दिग्गजों को एक मंच पर लाना है जो दुनिया भर की अकादमिक और शोध संस्थाओं से जुड़े हैं। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 2 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

यह पढ़ें..सुशांत की मौत! जांच पर जीजा ने उठाए सवाल, दिया ये बड़ा बयान



पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘वैभव शिखर सम्मेलन में भाग लेने को उत्सुक हूं। यह सम्मेलन भारतीय मूल के वैश्विक वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को साथ लाता है। दो अक्टूबर की शाम 6:30 बजे आप भी जुड़िए।’

यह पढ़ें..गांधी जयंती: राजघाट पहुंचे PM मोदी ने दी बापू को श्रद्धाजंलि, बोले- न भूले उनके आदर्श

भारतीय प्रतिभा सिर्फ पूरी दुनिया को वैभवशाली बना रही है। ऐसे में भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का सपना साकार करने में यह मंच अपना अलग स्थान रखता है। बता दें कि सम्मेलन में 55 देशों के भारतीय मूल के 3,000 से अधिक वैज्ञानिक और शिक्षाविद तथा 10 हजार से अधिक प्रवासी वैज्ञानिक और शिक्षाविद शामिल होंगे।

यह पढ़ें....किलर लड़के ने ऐसे कर दी 9 लोगों की हत्या, लाश के किए 240 टुकड़े, ये है बड़ी वजह

यह पढ़ें..ट्रंप पर खतरा: ये करीबी महिला कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रपति की जांच रिपोर्ट का इंतज़ार

फाइल फोटो

साथ ही आज राष्ट्रपिता की जयंती है इस मौके पर प्रधानमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके आदर्शों पर चलने की बात कही है

Tags:    

Similar News