काशी के बाद दो दिन गुजरात की गोद में रहेंगे PM मोदी, करेंगे सोमनाथ के दर्शन

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीन दिन के रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (7 मार्च) को गुजरात के लिए रवाना होंगे। दो दिन के इस दौरे पर पीएम मोदी कई चीजों का उद्घाटन भी करेंगे।;

Update:2017-03-07 09:48 IST

अहमदाबाद: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीन दिन के रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (7 मार्च) को गुजरात के लिए रवाना होंगे। दो दिन के इस दौरे पर पीएम मोदी कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। जिसमें सबसे पहले मंगलवार को वह भरूच में नर्मदा नदी पर बने देश के सबसे लंबे एक्सट्रा डाज्ड केबल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर पीएम एक रैली को संबोधित करेंगे।

सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी

-केबल स्टे ब्रिज की लंबाई 1344 मीटर है।

-इसको बनाने में दो साल लगे जबकि 379 करोड़ रुपए खर्च हुआ।

-ब्रिज शुरू होने से अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाईवे-8 पर भरूच में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।

-पीएम दोपहर करीब ढाई बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

-वहां से वह हेलिकॉप्टर से भरूच के दहेज जाएंगे।

-यहां वह एक इंडस्ट्रियल प्लांट के उद्घाटन के बाद शाम करीब 5 बजे इस ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।

-भरूच के कार्यक्रम के बाद पीएम शाम 7 बजे अहमदाबाद पहुंचेगें।

-एयरपोर्ट से मोदी गांधीनगर के लिए रवाना होंगे।

-जहां रात करीब आठ बजे गुजरात के सीएम विजय रुपाणी अपने निवास पर उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे।

गुजरात चुनाव की रणनीति होगी तैयार

-इसमें पार्टी के सभी सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी शामिल हो सकते है।

-बैठक के दौरान साल के आखिर में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में पार्टी की रणनीति तैयारी जाएगी।

-मीटिंग के बाद पीएम मोदी रात्रि को विश्राम के लिए राजभवन के लिए रवाना होंगे।

साेमनाथ के दर्शन के बाद पीएम लेंगे मां का आशीर्वाद

-अगले दिन पीएम अहमदाबाद एयरपोर्ट से दीव जाएंगे।

-यहां से वो हेलिकॉप्टर से सोमनाथ पहुंचेंगे।

- पीएम बनने के बाद पहला मौका होगा जब वह साेमनाथ मंदिर पहुंचेंगे ।

-मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वह इंटरनेशनल वूमैन्स डे के मौके पर गांधीनगर के महात्मा मंदिर में देशभर से आईं करीब 6 हजार महिला सरपंचों को संबोधित करेंगे।

- इसके साथ ही वह 8 मार्च की सुबह अपनी मां हीराबेन से भी मिलने जा सकते हैं।

 

 

Similar News