नहीं रहे PMO के PRO जगदीश ठक्कर, पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख
प्रधानमंत्री कार्यालय के पीआरओ श्री जगदीश ठक्कर अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका निधन होने पर प्रधानमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने श्री जगदीश ठक्कर के निधन पर कहा कि वह एक अनुभवी पत्रकार थे।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय के पीआरओ श्री जगदीश ठक्कर अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनका निधन होने पर प्रधानमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने श्री जगदीश ठक्कर के निधन पर कहा कि वह एक अनुभवी पत्रकार थे। बता दें, पीएम मोदी ने ठक्कर के साथ कई सालों तक काम किया है।
यह भी पढ़ें: ऐडिलेड : पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 31 रनों से हराया
उनके परिवार और शुभचिंतकों के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम ने कहा गुजरात और दिल्ली में उनके साथ काम करना बेहद आनंददायक था क्योंकि वो हमेशा से अपनी सादगी और जोशीले नेचर के लिए फेमस थे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जगदीशभाई के साथ कई पत्रकार वर्षों से लगातार संपर्क में थे। यही नहीं, उन्होंने कई मुख्यमंत्रियों के साथ भी काम किया हुआ है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद म्यांमार के दौरे पर, कई समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद
यह भी पढ़ें: लंदन: भगोड़े माल्या के भारत प्रत्यर्पण पर वेस्टमिंस्टर कोर्ट में फैसला आज