मोदी की सफाई पर प्रकाश राज की गंदगी, पीएम से पूछा ये सवाल...
पीएम मोदी के वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए अभिनेता प्रकाश राज ने तंज कसा है। प्रकाश राज ने पीएम मोदी के इस वीडियो पर तंज कसते हुए अपना एक सवाल भी किया है।;
नई दिल्ली: आजकल लोग सोशल मीडिया पर लगभग सभी लोग अपनी प्रतिक्रियायें देते रहते हैं। ऐसे ही महाबलीपुरम के समुद्र तट पर पीएम मोदी का सोशल मीडिया पर सफाई करते और कूड़ा बीनते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कुछ लोग पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसकी निंदा भी कर रहे हैं।
पीएम मोदी के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए अभिनेता प्रकाश राज ने तंज कसा है। प्रकाश राज ने पीएम मोदी के इस वीडियो पर तंज कसते हुए एक सवाल भी किया है।
— Prakash Raj (@prakashraaj) October 12, 2019
ये भी पढ़ें— मुस्लिमों पर BJP का विवादित बयान, पूरी जाति को बताया ‘देशद्रोही’
अभिनेता प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "नेताओं की सुरक्षा कहां गायब हो गई है। आखिर आपने उन्हें एक कैमरामैन के साथ अकेला साफ-सफाई के लिए क्यों छोड़ दिया है। जब विदेशी मेहमान यहां आए हुए हैं, तब संबंधित विभाग ने सफाई नहीं करने की कैसे हिम्मत दिखाई। यूं ही पूछ रहा हूं (#justasking)."
a SOLID SLAP on my face ..as More ABUSE..TROLL..and HUMILIATION come my way..I WILL STAND MY GROUND ..My RESOLVE to FIGHT for SECULAR INDIA will continue..A TOUGH JOURNEY AHEAD HAS JUST BEGUN ..THANK YOU EVERYONE WHO WERE WITH ME IN THIS JOURNEY. .... JAI HIND
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 23, 2019
गौरतलब है कि विदेशी मेहमान के प्रकाश राज का इशारा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर था जो इन दिनों भारत दौरे पर थे।
प्रकाश राज ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था
बता दें कि 2019 लोक सभा चुनावों में प्रकाश राज ने सेंट्रल बेंगलूरु सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।
Plogging at a beach in Mamallapuram this morning. It lasted for over 30 minutes. Also handed over my ‘collection’ to Jeyaraj, who is a part of the hotel staff.
Let us ensure our public places are clean and tidy!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2019
स्वच्छता के लिए आये दिन काम करते रहते हैं पीएम
ध्यान रहे कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस मुहिम में सेलेब्स से लेकर देश भर के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यही नहीं पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में भी लोगों को सुबह जांगिंग के समय सफाई करने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें— Valmiki Jayanti: पुराना है कुरान-रामायण का कनेक्शन! जानिए क्या है खास
इसके साथ ही खुद पीएम मोदी भी कई बार कई मौकों पर सफाई करते दिखाई दे जाते हैं। शनिवार सुबह महाबलीपुरम के समुद्र तट पर जब पीएम मोदी टहलने पहुंचे तो वहां उन्हें कचरा दिखाई दिया। इसके बाद पीएम मोदी वहां खुद सफाई के लिए जुट गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा।