29 से प्रियंका का मिशन UP, लखनऊ में कार्यकर्ताओें से करेंगी संवाद

Update:2016-07-21 01:56 IST

नई दिल्लीः यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रही कांग्रेस में दम भरने के लिए प्रियंका गांधी ने भी कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि वह 29 जुलाई को मिशन यूपी शुरू करेंगी। इसके तहत वह लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधी बातचीत करेंगी। पार्टी ने ये भी तय किया है कि इसके अलावा प्रियंका और राहुल यूपी में कई जगह चुनाव प्रचार भी करेंगे।

क्या है प्रोग्राम?

-29 जुलाई को रैली की ही तरह कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम होगा।

-इस कार्यक्रम में प्रियंका के साथ ही राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

-प्रियंका और राहुल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करेंगे।

-संवाद कार्यक्रम में पार्टी के 60 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लाने का जिम्मा नेताओं को मिला है।

सोनिया जाएंगी वाराणसी

-प्रियंका और राहुल के संवाद के बाद सोनिया मोर्चे पर डटेंगी।

-वह 2 अगस्त को वाराणसी में रोड शो कर सकती हैं।

-रोड शो के दौरान एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी की तैयारी है।

-सोनिया और प्रियंका के प्रोग्राम में सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित और राज बब्बर समेत सभी नेता मौजूद रहेंगे।

Tags:    

Similar News