बादल ने 'आप' को दिया जवाब, कहा- उनके कार्यकर्ताओं ने नहीं पहनी हैं चूड़ियां

बता दें कि प्रकाश सिंह बादल पंजाब के जिला फिरोजपुर के विधानसभा हल्का गुरुहरसहाए में अकाली दल का चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।;

Update:2017-01-25 12:13 IST

अमृतसर: पंजाब के मुख्यमंत्री और अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं, लेकिन वो चाहते हैं कि इसकी नौबत न आए। चुनाव अमन और शांति से निपटे। यह बात उन्होंने 'आप' की अकाली दल के नेताओं को पत्थर मारने की धमकी के बाद कही।

बता दें कि प्रकाश सिंह बादल पंजाब के जिला फिरोजपुर के विधानसभा हल्का गुरुहरसहाए में अकाली दल का चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। पंजाब में पहले फेज की वोटिंग 4 फरवरी को होगी। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गईं हैं और जमकर बयानबाजी हो रही है।

Tags:    

Similar News