राहुल गांधी हुए चिंतित: कोरोना को लेकर हुए परेशान, सरकार से की ये अपील
देश में शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई । पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण के सबसे ज्यादा 34,956 नए मामले सामने आए हैं और 687 लोगों की मौत हुई है।
नई दिल्लीः दिन दोगुनी और रात चौगुनी कोरोना के संक्रमण आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिंता व्यक्त किया है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से अधिक हो जाने को लेकर शुक्रवार को कहा कि अगर कोविड- 19 इसी तेजी से फैला तो 10 अगस्त तक संक्रमण के मामले 20 लाख के पार चले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताये आंकड़े
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, "10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस नियोजित कदम उठाने चाहिए।"
ये भी देखें: भूकंप से हिली धरती: जोरदार झटकों से कांपे लोग, घरों से भागे सभी
10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया।
इसी तेज़ी से #COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे।
सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। https://t.co/fMxijUM28r
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2020
24 घंटे में कोरना के 34,956 नए मामले
देश में शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई । पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण के सबसे ज्यादा 34,956 नए मामले सामने आए हैं और 687 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 10,03,832 हो गई है। इनमें 3,42,473 एक्टिव केस हैं तो वहीं 6,35,757 लोग ठीक हो चुके हैं। 25,602 लोगों ने अबतक जान गंवाई है।
भारत, तीसरा सबसे ज्याद प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है। ये आंकड़े अब डराने वाले हैं, इस संबंध में सरकार को कोई ठोस कदम उठाना अनिवार्य है।