छेड़छाड़ पीड़िता की मौत: इसलिए सरकार ने अपराध को छिपाया, राहुल का हमला

राहुल गांधी ने नीतीश सरकार को घरते हुए ट्वीट करके कहा, "किसका अपराध ज़्यादा ख़तरनाक है, जिसने ये अमानवीय कर्म किया? या जिसने चुनावी फ़ायदे के लिए इसे छुपाया ताकि इस कुशासन पर अपने झूठे 'सुशासन' की नींव रख सके?";

Update:2020-11-17 11:25 IST
छेड़छाड़ पीड़िता की मौत: इसलिए सरकार ने अपराध को छिपाया, राहुल का हमला

हाजीपुर: यूपी के हाथरस कांड पर राजनीति रोटी सेकने के बाद राहुल गांधी ने बिहार के नितीश सरकार पर निशाना साधा है। बिहार के हाजीपुर में लड़की से छेड़छाड़ और जिंदा जलाने का मामला सामने आया था, जिसमें 15 दिन के बाद पीड़िता की मौत हो गई। पीड़िता के मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और केस की जांच करने में ढिलाई कर रही है। वहीं पुलिस की ओर से यह बयान आया है कि चांदपुर थाने के एसएचओ की लापरवाही की वजह से उसे निलंबित कर दिया गया है। अब इसी मामले पर राहुल गांधी नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की है।

राहुल ने नई नवेली सरकार पर साधा निशाना

गुलजार के इस पर राहुल गांधी ने नीतीश सरकार को घरते हुए ट्वीट करके कहा, "किसका अपराध ज़्यादा ख़तरनाक है, जिसने ये अमानवीय कर्म किया? या जिसने चुनावी फ़ायदे के लिए इसे छुपाया ताकि इस कुशासन पर अपने झूठे 'सुशासन' की नींव रख सके?"



ये भी पढ़ें:नीतीश के सामने इन चुनौतियों का अंबार, नई सरकार में भाजपा पूरी तरह हावी

क्या है गुलजार केस का मामला

बता दें कि बिहार के हाजीपुर में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसे जिंदा जलाने का मामला सामने आया था। गंभीर रूप से झूलसी हुई पीड़िता मौत से जंग लड़ती रही, लेकिन वह मौत के आगे हार गई और इस दुनिया से चल बसी। वहीं पीड़िता के परिजनों ने बताया कि गांव के दबंगों के तीन लड़को ने मिलकर लड़की से छेड़खानी करने की कोशिश की, जिसका पीड़िता ने विरोध किया था। विफल होने के कारण उन बदमाशों ने लड़की पर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया। उसी दिन से परिवार पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस थाने का चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और तीनों युवक अभी तक फरार हैं।

ये भी पढ़ें:कांप उठी भाजपा: जली सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती, हुआ बड़ा हादसा

आरोपियों के बचाव में उतरे उनके परिवार

बता दें कि हाथरस की तरह हाजीपुर में भी पुलिस की मौजूदगी में देर रात पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही आरोपी अभी तक गिरफ्तार हुए हैं। वही परिजनों का कहना है कि उन्हें आरोपियों की ओर से धमकियां मिल रही हैं, लेकिन आरोपियों के परिजनों ने अपने बचाव में कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News