गुजरात में लाल प्याज की हुई बंपर फसल, किसानों की मदद के लिए आगे आया रेलवे

Update:2017-03-03 19:01 IST

गांधीनगर: गुजरात में इस बार लाल प्याज की बंपर पैदावार हुई है। यह पिछले साल की अपेक्षा में दोगुनी है। बता दें कि गुजरात में देश के कुल पैदावार का 6 प्रतिशत प्याज उपजाया जाता है। लेकिन इस बार की पैदावार ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है।

किसानों की खुशी को पश्चिम रेलवे और बढा रहा है। रेलवे दो अतिरिक्त मालगाड़ियों की व्यवस्था कर उसे देश के अन्य हिस्सों में भेज रहा है। लाल प्याज जल्द खराब होने वाली फसल है। इसलिए उसकी खपत भी जल्द हो जानी चाहिए। प्याज की फसल के लिए आम तौर पर महाराष्ट्र के नासिक का नाम आता है। संभवत: ये पहला मौका है जब प्याज की पैदावार में गुजरात का नाम आया है।

अब तक भेजा चुका है 41 हजार टन प्याज

पश्चिम रेलवे के सूत्रों के अनुसार रोज एक या दो रैक प्याज देश में विभिन्न जगहों पर भेजा जा रहा है। भावनगर मंडल के महुआ जंक्शन और वारतेज स्टेशन से रोज एक-एक रैक दिल्ली, जालंधर और कानपुर आ रहा है। इन दो स्टेशन से अब तक 41 हजार टन प्याज भेजा जा चुका है।

एक रैक में भेजा जाता है 2,500 टन प्याज

इस संबंध में पश्चिम रेलवे का कहना है कि एक अतिरिक्त रैक से परिवहन को 50 प्रतिशत तक और बढ़ाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि एक मालगाड़ी में कम से कम 2,500 टन प्याज भेजा जा सकता है।

Similar News