यूपी में भीषण बारिश: ठंड झटके से देगी दस्तक, इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट
बदलते मौसम के बीच अगले कुछ दिनों में (winter) ठंड एक झटके से दस्तक देगी। राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम' श्रेणी के उच्च स्तर पर दर्ज की गई।;
नई दिल्ली: देशभर में लोग अब सर्दियों की तैयारियां करने लगे हैं। खासकर नवजात शिशुओं को बदलते मौसम की वजह से अभी से खासा देखभाल में रखा जा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक, देश के अधिकांश हिस्सों से मानसून(monsoon) लौट चुका है। लेकिन इसके बाद भी 11 अक्टूबर यानी आज झारखण्ड(jharkhand), बिहार(bihar), उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें...मोदी सरकार की बड़ी जीत: खूंखार आतंकियों की कैद से 7 भारतीय को कराया गया रिहा
ठंड एक झटके से दस्तक देगी
बदलते मौसम के बीच अगले कुछ दिनों में (winter) ठंड एक झटके से दस्तक देगी। राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम' श्रेणी के उच्च स्तर पर दर्ज की गई।
ऐसे में पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी तमाम इलाकों में इस डिप्रेशन सिस्टम के कारण बारिश होने की संभावना है। यूपी के कानपुर में चक्रवाती हवा के असर से सोमवार को हल्की बारिश के होने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें...स्कूल में आतंक की क्लास: जांच एजेंसियों का बड़ा खुलासा, आतंकवादी बने ये छात्र
मौसम का मिजाज भी बदल रहा
साथ ही यूपी के पूर्वांचल में मौसम का मिजाज भी बदल रहा है। यहां दिन में पर्याप्त धूप हो रही है और रात में मौसम ठंड का एहसास तेजी से दिला रहा है।
एक तरफ ठंड आ रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से इंडिया गेट पर मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इस बारे में एक व्यक्ति ने बताया कि लॉकडाउन के समय प्रदूषण बिल्कुल नहीं था लेकिन अब प्रदूषण काफी बढ़ रहा है तो हमें मास्क के साथ-साथ सांस लेने में और दिक्कत हो रही है। जीं हां दिल्ली में इन दिनों फिर प्रदूषण बढ़ गया है। यहां पीएम 2.5 का लेवल 208 पर पहुंचा।
ये भी पढ़ें...ललकारेंगे मोदी: साथ होंगे ये दिग्गज CM, चुनावी जंग में NDA करने जा रही ये एलान
ऐसे में झारखंड से मॉनसून की वापसी में एक हफ्ते तक की देर से हो सकती है। इस वजह से राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर अब भी मॉनसून की बारिश जारी है। शुक्रवार और शनिवार को धनबाद में अच्छी-खासी बारिश हुई।
रिपोर्ट में भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि आज नॉर्थ इंडिया के कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मध्य प्रदेश में 13 अक्टूबर से बूंदाबांदी शुरू हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, भीतरी कर्नाटक और मराठवाड़ा में बारिश शुरू हो गई है और रायलसीमा को छोड़ बाकी इलाकों में सोमवार को बारिश तेज होगी।
ये भी पढ़ें...गैस सिलेंडरों में भीषण विस्फोट: भयानक आग में धधकी यूपी, गरीबों के आशियाने ख़ाक