नेपाल में बारिश का ताण्डव! करीब 60 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लापता

नेपाल में भयंकर बारिश से मजंर बहुत बुरा है। नेपाल से बांध का पानी छोड़ने से आधा बिहार भी पानी में डूबा है जिसकी वजह पड़ोसी देश नेपाल है। अबतक नेपाल में 60 से ज्यादा लोगों की मौत बारिश की वजह से हो चुकी है।;

Update:2019-07-15 12:53 IST
nepal heavy rain

नई दिल्ली : नेपाल में भयंकर बारिश से मजंर बहुत बुरा है। नेपाल से बांध का पानी छोड़ने से आधा बिहार भी पानी में डूबा है जिसकी वजह पड़ोसी देश नेपाल है। अबतक नेपाल में 60 से ज्यादा लोगों की मौत बारिश की वजह से हो चुकी है।

बिहार में बाढ़ आपदा से अब तक 29 लोगों की मौत हो गई। बाढ़ से बिहार के लगभग 8 जिले प्रभावित हैं, और 12 लाख से ज्यादा की जनसंख्या बाढ़ग्रस्त इलाकों की निवासी है।

यह भी देखें... तो क्या अब महीनों के लिए टल जाएगी मिशन चन्द्रयान-2 की लॉन्चिंग

बाढ़ से सीतामढ़ी में अबतक 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि किशनगंज में मौत का आंकड़ा तीन है। दरभंगा में बाढ़ से अब तक दो की मौत की खबर है, वहीं शिवहर में बाढ़ से अबतक एक शख्स की मौत हुई है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का काम लगातार जारी है। लोग प्रभावित इलाकों से निकल कर सड़कों पर शरण लिए हैं।

 

Tags:    

Similar News