बारिश की चेतावनी! इन 12 राज्यों में कुछ ऐसा होगा मौसम का हाल

जब मानसून के जाने का वक्त आ गया है तब भी ये अपना असर दिखाना कम नहीं कर रहा है। अपने आखिरी दिनों में भी मानसून ने देश के कई इलाकों में अपना प्रभाव कायम कर रखा है। बात करें अगर मध्य भारत के इलाकों की, तो बारिश कम होने का नाम नहीं ले रही है।;

Update:2023-04-30 14:02 IST
बारिश की चेतावनी! इन 12 राज्यों में कुछ ऐसा होगा मौसम का हाल

नई दिल्ली : जब मानसून के जाने का वक्त आ गया है तब भी ये अपना असर दिखाना कम नहीं कर रहा है। अपने आखिरी दिनों में भी मानसून ने देश के कई इलाकों में अपना प्रभाव कायम कर रखा है। बात करें अगर मध्य भारत के इलाकों की, तो बारिश कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके साथ ही बता दें कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा से लेकर पूर्वी यूपी में अच्छी बारिश के आसार हैं।

यह भी देखें... भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद PAK ने दुनिया के सामने बोले ये चार बड़े झूठ

देश के इन राज्यों में भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, देश के 12 राज्यों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। ओडिशा के 30 जिलों में से 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती हवाओं के चलते यह बारिश होगी। इसके साथ ही असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है।

भारत के दक्षिण इलाकों की बात करें तो तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के हिस्सों, आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी बारिश का कयास लगाया जा रहा है। अंडमान और निकोबार में भी मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। कोंकण व गोवा में भारी बारिश के आसार हैं।

यह भी देखें... महाराष्ट्र: गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

पू्र्वी यूपी में और बारिश की उम्मीद

पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर बीते बहुत दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी, लेकिन शनिवार को बारिश थम गई है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी अभी भी अपने पैर पसारे हुए हैं और आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है।

ठंडी के मौसम की जानकारी के बारे में संस्था स्काईमेट ने बताया कि इस माह के आखिर तक सर्दी दस्तक दे देगी और मौसम में ठंड बढ़ जाएगी।

महाराष्ट्र में हल्की बारिश के आसार मुंबई के कुछ इलाकों में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि दिल्ली एनसीआर में मौसम शुष्क बना रहेगा और लोगों को उमस और गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ेगी।

यह भी देखें... बारिश से बुरा हाल: 7 शेरों को छोड़ना पड़ा जंगल, पहुंचे शहर

Tags:    

Similar News