Rajasthan Assembly Election 2023 Update: 199 सीटों पर 68.24 प्रतिशत मतदान, बाड़ी में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, सीकर में दो गुटों की झड़प से पुलिसकर्मी समेत 3 घायल
Rajasthan Election Voting LIVE: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने डाला वोट
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमदेसर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अपना मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। मेरी लोगों के अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करें।
Rajasthan Election Voting LIVE: बूथ पर लगीं लोगों की लंबी लंबी लाइनें
राजस्थान में शनिवार को सुबह 7 बजे से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू हो चुका है। धीरे-धीरे लोगों ने अपने घरों से निकलना शुरू कर दिया है। बीकानेर पूर्व के किसमीदेसर के बूथ संख्या 174 पर सुबह से वोट डाले जा रहे हैं। यहां पर लोगों की लंबी लंबी लाइनें लगाना शुरू हो चुकी हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरूष वोट कास्ट करने के लिए लाइन में खड़े हैं। इसी तरह जयपुर के वैशाली नगर के टैगोर पब्लिक स्कूल बने मतदान बूथ पर भी लोगों को लंबी लंबी लाइनें सुबह से ही लग गई हैं।
Rajasthan Election Voting LIVE: सीएम बोले, दोबारा सत्ता पर आने और मजबूत होंगी योजनाएं
राजस्थान में आज विस चुनाव 2023 के लिए मतदान डाले जा रहे हैं। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहतोल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य के हित को देखते हुए हमने जो सुशासन दिया है, इतनी अच्छी योजनाएं दी हैं। अगर सरकार रिपीट होगी तो ही ये योजनाएं और मजबूत होंगी। अगर भाजपा की सरकार सत्ता पर आ गई तो वह उन योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है। हम और ज्यादा योजनाएं लेकर आना चाहते हैं। हमारा 2030 का एजेंडा साफ है।
Rajasthan Election Voting LIVE: देश के विकास के लिए मतदान जरूरी
जोधपुर के एक पोलिंग स्टेशन पर अपना मताधिकार प्रयोग करने के एक युवा ने कहा कि कहा कि देश विकास के लिए वोट डालना काफी जरूरी है। इसलिए मैं अपने मित्रों और प्रदेश के लोगों से अपील करता हूं कि वह इस चुनाव में वोटों की अधिक से अधिक अहूति दें।
Rajasthan Election Voting LIVE: कई बड़े नेताओं का कैद होगा आज भाग्य
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की 199 सीटों पर मतदान शनिवार को सुबह 7 बजे शुरु हो चुका है। आज लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सूबे के सीएम सीएम गहलोत सहित पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सचिन पायलट समेत कई बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद कर देंगे।
Rajasthan Election Voting LIVE: अधिक संख्या लोग करें मताधिकार का प्रयोग
राजस्थान विस चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश वासियों इस चुनाव में अधिक अधिक वोट करने की अपील की। PM ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान होगा। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर सभी युवा साथियों को मेरी शुभकामनाएं राज्य जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।