देहरादून: भीषण गर्मी की वजह से उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए अब वायुसेना के जवानों ने भी कमर कस ली है। वायुसेना हेलिकॉप्टर की मदद से जंगलों पर पानी बरसा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हालात की समीक्षा की।
गृह मंत्री पहुंचे उत्तराखंड
-उत्तराखंड की मौजूदा समस्या की समीक्षा करने के लिए गृहमंत्री उतराखंड पहुंचे।
-यहां उन्होंने उत्तराखंड के गृह सचिव के साथ बैठक कर हालात के विषय मे पूछा।
-साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को हालात पर नजर बनाए रखने का निर्देश भी दिया।
यह भी पढ़ें...उत्तराखंड के 13 जिलों के जंगलों पर आग का हमला, कई हेक्टेयर जंगल तबाह
कई राज्यों मे हाई अलर्ट जारी
-पर्यावरण मंत्रालय के विशेष सचिव और वन विभाग के डीजी एसएस नेगी ने बताया कि देश के 13 राज्यों को 30 जून तक आग लगने जैसी घटना के बाबत अलर्ट भेजा गया है।
-यह एक प्री-अलर्ट है और सबको एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।
-पेड़-पौधों और पशु-पक्षियों के बाद अब जंगलों के निकट बसे 500 गांवों पर खतरा बढ़ गया है।
कराई जा रही कृत्रिम बारिश
-आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना का 11 सदस्यीय दल कृत्रिम बारिश के कार्य में लग गया है।
-श्रीनगर के एसडीएम रजा अब्बास ने बताया कि ये चॉपर पास की झील से पानी लेकर प्रभावित इलाकों में इसकी बौछार करेंगे।
क्या कहना है प्रदेश के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह का
-केंद्र सरकार से मदद को मिले एमआई-17 हेलीकाप्टरों ने रविवार सुबह नैनीताल जिले के किलबरी के जंगलों में भड़की आग को बुझाने का प्रयास किया।
-हालांकि, कुछ कारणवश बाकी जगहों पर आग बुझाने के लिये हेलीकॉप्टर घोडाखाल से उड़ान नहीं भर पाए।
-अब हेलीकॉप्टर हल्द्वानी से उड़ान भरने का प्रयास करेंगे और जंगलों में लगी आग को बुझाने में मदद करेंगे।