RS-LS की कार्यवाही स्‍थगित, गुलाम नबी बोले- जब संसद के ATM में कैश नहीं तो फिर कहां होगा ?

Update:2016-12-05 11:37 IST

नई दिल्ली: हंगामे के चलते सोमवार को भी सदन नहीं चल सका। राज्‍यसभा और लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार 6 दिसंबर तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है। नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब संसद के बाहर लगे एटीएम में ही कैश नहीं है तो फिर गांवों और छोटे-छोटे कस्बों में लोगों को पैसा कैसे मिलेगा। केंद्र सरकार के सारे दावे झूठे हैं। कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं मिल रही है। मैं पूछना चाहता हूं कि देश में क्या आर्थिक इमरजेंसी लग गई है क्या।

वहीं, सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि देश विकलांग हो गया है। लोग सड़कों पर आ गए हैं। किसी को कैश नहीं मिल रहा है। आखिर लोग अपने रोजमर्रा के काम कैसे करें। इससे पहले टीएमसी ने संसद परिसर में गांधी मूर्ति के सामने विरोध किया। सोमवार को सुबह 10 बजे अपोजिशन पार्टी के नेताओं ने मीटिंग की। इसमें कांग्रेस, टीएमसी और सपा के नेता शामिल थे।

Similar News