ATS के सामने कुबूलनामा - ISI के हनी ट्रैप में फँसा था रमेश सिंह

Update:2018-06-05 22:41 IST
ATS के सामने कुबूलनामा - ISI के हनी ट्रैप में फँसा था रमेश सिंह

लखनऊ : पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेन्सी आईएसआई के लिए ब्रिगेडियर की जासूसी करने के आरोप में गिरफ़्तार रमेश सिंह आईएसआई के हनी ट्रैप में फंस गया था। एटीएस ने रिमांड के दौरान रमेश सिंह के कुबूलनामे से हनी ट्रैप के जाल में फंसने का खुलासा हुआ है। सेना के बड़े अफसर के साथ घरेलू नौकर बन कर इस्लामाबाद पाकिस्तान गया रमेश सिंह की गिरफ्तारी ने आईएसआई के उस मकड़जाल को बेनक़ाब कर दिया है। जिस में फँस कर पहले भी सेना के कई अफसर आईएसआई के हाथों की कठपुतली बन उन के इशारों पर नाचते रहे हैं। रमेश सिंह आईएसआई के इसी हनी ट्रैप यानि सेक्स, अय्याशी और फिर ब्लैकमेलिंग की जाल में ऐसा उलझा की लाख कोशिशों के बावजूद बाहर नहीं निकल सका।

यह भी पढ़ें .....गुजरात ATS की बड़ी कामयाबी, 1993 मुंबई धमाकों का मख्य आरोपी गिरफ्तार

ISI एजेन्ट ने युवती से मिलवाया, फिर रमेश बन गया जासूस

उत्तराखण्ड से गिरफ्तार आईएसआई के लिए काम करने वाला रमेश सिंह आईएसआई के हनी ट्रैप में उलझ कर रह गया था। सेना के बड़े अफसर के घरेलू नौकर के तौर इस्लामाबाद पहुँचा रमेश सिंह की मुलाक़ात इस्लामाबाद पहुँचने के क़रीब दो महीने बाद ही आईएसआई एजेन्ट तनवीर से हो गई थी। बातचीत के दौरान तनवीर से उस की दोस्ती हो गई। जिस के बाद तनवीर ने रमेश सिंह को अय्याशी का ऐसा चस्का लगाया, कि वह सेक्स और साज़िश के दल दल में फँसता चला गया। इस्लामाबाद के एक होटल कथित काल गर्ल से मीटिंग के बाद रमेश सिंह आईएसआई के चँगुल में फँस चुका था। व्हाट्सएप चैटिंग और होटल में युवती के साथ अंतरंग मुलाक़ात की तस्वीरों ने रमेश सिंह को आईएसआई के लिए काम करने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें .....ATS के जांबाज ऑफिसर राजेश साहनी पंचतत्व में विलीन, बेटी ने किया आखिरी सैल्यूट

हनी ट्रैप में फँसा रमेश ब्रिगेडियर के घर की करने लगा जासूसी

इस्लामाबाद में ब्रिगेडियर के घर से गोपनीय दस्तावेज़ों को आईएसआई एजेन्ट तनवीर को उपलब्ध कराने वाला रमेश सिंह जब आईएसआई के चँगुल से निकलने की कोशिश करता तो कभी ब्लैकमेलिंग तो कभी लालच देकर उसे आईएसआई के लिए काम करने पर मजबूर कर दिया जाता था। पूछताछ में रमेश सिंह ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि सितम्बर 2017 में देश लौटा रमेश सिंह ने जासूसी के लिए मना कर दिया तो आईएसआई एजेन्ट ने उसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से पकड़वाने की धमकी देकर जासूसी कराई। रमेश सिंह से आईएसआई एजेन्ट तनवीर ने बरेली एयरफोर्स की लोकेशन समेत कई जानकारियां मांगने के अलावा दिल्ली में सेना के बड़े अफसरों के यहाँ नौकरी के बहाने रैकी करने को भी कहा था।

यह भी पढ़ें .....ATS ASP के कथित ख़ुदकुशी से उठ रहे कई सवाल, जांबाज अफसर की मौत से ‘दहशतज़दा खामोशी’

ISI हनी ट्रैप के ज़रिये जुटाता रहा है खुफिया जानकारी

पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई के हनी ट्रैप में फंसा रमेश सिंह कोई पहले शख़्स नहीं है। एयरफोर्स के एयरमैन रणजीत उर्फ़ के के को वर्ष 2015 में हनी ट्रैप के चलते जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था। इसी वर्ष एयरफ़ोर्स के ग्रुप कैप्टेन अरुण मारवाह दिल्ली से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इससे पहले 2017 में इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के तीन अफसरों को हनी ट्रैप के शक के चलते ही भारत सरकार ने वापस बुला लिया था।

Tags:    

Similar News