नई दिल्ली : सार्वजनिक सेवा केंद्र (सीएससी) कार्यक्रम से देश में करीब 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और निकट भविष्य में इसमें 1 करोड़ लोग काम करेंगे। यह बात केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां मंगलवार को कही।
प्रसाद ने कहा, "मुझे सीएसटी वीएलई (विलेज लेवेल एंटरप्रेन्योर) से ढेर सारी उम्मीदें हैं। हमारे वीएलई ही देश में बदलाव लाएंगे। सीएसटी में देश में 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में एक करोड़ लोग सीएससी में काम करेंगे।"उन्होंने यह बातें 'सीएससी के माध्यम से आधार सेवाएं - एक अनूठी पहल' कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यह बातें कही।
सीएससी कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की पहल है। सीएससी गांवों के लिए विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सेवाओं की डिलीवरी के लिए पहुंच बिंदु हैं, जिससे एक डिजिटली और वित्तीय रूप से समेकित समाज में योगदान होता है। आधार के बारे में बात करते हुए प्रसाद ने कहा, "आधार भ्रष्टाचार हटाने का एक प्रभावी औजार है। हम भ्रष्टाचार को हटाकर 50,000 करोड़ रुपये बचा सकते हैं।"
उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि वीएलसी देश को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने में मदद करेगी।