साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद मीरान का निधन

मीरान ने अपने उपन्यास ‘साइवू नारकली’ (झुकी हुई कुर्सी) के लिये 1997 में साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता था।;

Update:2019-05-10 15:46 IST

तिरुनेलवेल्ली (तमिलनाडु): जाने माने तमिल लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित तोपिल मोहम्मद मीरान का शुक्रवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 74 वर्षीय मीरान कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

ये भी देंखे:अपने ही गढ़ में गुमराह समाजवाद, अखिलेश यादव को किया आगाह

मीरान के परिवार में उनकी पत्नी जलीला मीरान और दो बेटे हैं।

मीरान ने अपने उपन्यास ‘साइवू नारकली’ (झुकी हुई कुर्सी) के लिये 1997 में साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता था।

ये भी देंखे:अंकिता रैना महिला टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने छह लघु कथाएं, पांच उपन्यास लिखे और कई अनुवाद कार्य किये।

एमडीएमके के संस्थापक वाइको ने मीरान के निधन पर शोक जताया है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News