कर्मचारियों को राहत: कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला, अब नहीं जाएगी नौकरी
भारत में काम कर रहीं कई वैश्विक कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से ऐसे समय में अपनी-अपनी नौकरी को लेकर निश्चिन्त रहने को कहा है।;
नई दिल्ली: पूरा देश इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिस वजह अधिकतर कम्पनियां वर्क फ्रॉम होम करा रही हैं। क्योंकि ऐसे में कोई बाहर तो निकल नहीं सकता। इसलिए ऐसे में कुछ लोगों के दिमाग में ओपनी नौकरी को लेकर भी चिंता है। अब ऐसे में भारत में काम कर रहीं कई वैश्विक कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से ऐसे समय में अपनी नौकरी को लेकर निश्चिन्त रहने को कहा है। कंपनियों ने कहा उन्हें चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है।
इन कंपनियों ने दिया भरोसा
कोरोना वायरस की वजह से भारत में काम कर रही कंपनियों ने किसी भी तरह की छटनी करने से इनकार किया है। और अपने कर्मचारियों को नौकरी को लेकर निश्चिन्त रहने को कहा है। कुछ कंपनियों ने 90 दिनों तक किसी भी छंटनी की योजना को टाल दिया है। जिन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को यह भरोसा दिलाया है उनमें
ये भी पढ़ें- काबिले तारीफ़: प्रधान ने निजी स्कार्पियो को बनाया एंबुलेंस, फ्री में कर रहे सेवा
SAP, बैंक आफ अमेरिका, मॉर्गन स्टेनली, सेल्सफोर्स, पालो अल्टो नेटवर्क्स, पेपल, सिटिग्रुप, जेपी मॉर्गन, और बूज एलेन हैमिल्टन प्रमुख हैं। इनमें से कुछ कंपनियों ने तो नई हायरिंग तक रोक दी है।
जेपी मॉर्गन इंडिया ने रोकी हायरिंग
कर्मचारियों की छटनी को लेकर फैली अफवाह के बीच भारत में काम कर रही कंपनियों में से प्रमुख जेपी मॉर्गन इंडिया ने अपने कर्मचारियों को आश्वस्त किया की कोरोना वायरस की वजह से किसी भी प्रकार की कोई छटनी नहीं होगी। यहां तक की कंपनी ने तो कोरोना वायरस की वजह से नई हायरिंग तक को रोक दिया है।
ये भी पढ़ें- कोरोना का प्रकोप: यूपी का ये राज्य चपेट में, जमातियों ने किया संक्रमित
कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि हम जानते हैं कि हमारी सफलता का राज हमारे कर्मचारी ही हैं। इसीलिए हम बहुत सोच समझकर फैसला ले रहे हैं ताकि कोविड-19 की वजह से छंटनी न हो सके। हमे हायरिंग रोकने का भी फैसला लिया है। कुछ मामलों में हमने अपनी नई हायरिंग को पूरी तरह से रोक दी है और लोकल सरकारें और अधिकारियों से संपर्क में हैं।
90 दिनों तक सुरक्षित नौकरी
वहीं भारत में काम कर रही एक अन्य कंपनी SAP ने भी कोरोना के चलते 90 दिनों तक कंपनी में किसी भी प्रकार की छटनी पर रोक लगा दी है। भारत में 13,000 से अधिक कर्मचारी वाली कंपनी की ओर से कहा गया कि हम इस संकट की घडी में अपने कर्मचारियों के साथ खड़े हैं।
ये भी पढ़ें- कोरोना की लड़ाई में फिर आगे आए शाहरुख, क्वारनटीन के लिए दिया अपना ऑफिस
वहीं एक अन्य टेक्नोलॉजी कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने भी अपने कर्मचारियों को इस साल छटनी से सुरक्षित रहने को कहा है। इस कंपनी के भारत में 3,300 टेक्नोलॉजी कर्मचारी कार्यरत हैं। कंपनी की ओर से कहा गया कि इस जुलाई तक कर्मचारियों को नौकरी की कोई चिंता नहीं करनी है।