Road Accident: दिल्ली में दो कारें टकराई, एक की मौत, मुंबई सड़क हादसे में तीन की गई जान
Road Accident: दिल्ली और मुंबई में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Road Accident: दिल्ली और मुंबई में आज यानी मंगलवार को सुबह हुए दो अलग-अलग हादसों में कुल चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही हैं। पहले मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के थाना कोतवाली क्षेत्र में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से पहले झील कट के समीप दो कारें आपसे में टकरा गईं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसमें से एक ही हालत ज्यादा गंभीर बतायी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर एक सफेद सेलेरियो और एक स्विफ्ट में टक्कर हुई थी, शुरुआती जांच में पता चला है कि सेलेरियो को उल्टी दिशा से आ रही स्विफ्ट ने टक्कर मार दी। हादसे में स्विफ्ट गाड़ी के ड्राइवर, लक्ष्मी नगर निवासी 40 वर्षीय गौरव मल्होत्रा को की मौत हो गई है।
बाइक और डंपर की टक्कर में 3 की मौत
दूसरे हादसे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई के परेल ब्रिज पर बाइक और डंपर में टक्कर हो गई है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है की ओवर स्पीड और ओवर टेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और डंपर ट्रक के बीच बहुत तेज टक्कर हुई थी, जिससे तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। मामले में आगे की जांच जारी है।