RSS नेता का विवादित बयान, कहा- केरल के CM का सिर लाने वाले को दूंगा 1 करोड़ का इनाम
उज्जैन: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता ने केरल के सीएम पी. विजयन का सिर लाने वाले को 1 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। आरएसएस के इस नेता का नाम कुंदन चंद्रावत है। वो उज्जैन में आरएसएस महानगर प्रचार प्रमुख हैं। उनके इस विवादित बयान के बाद राजनीतिक बवाल मच गया है। इस पूरे मामले पर केरल के सीएम विजयन ने कहा कि 'संघ ने कइयों के सिर लिए हैं।'
कुंदन चंद्रावत ने केरल में मार्क्सवादियों के अत्याचार के विरुद्ध आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में कई विवादास्पद और भड़काऊ बयान दिए। उन्होंने केरल के सीएम विजयन को हत्या का दोषी करार दिया।
ये विवादित बयान दिया आरएसएस नेता ने
कुंदन चंद्रावत ने आगे कहा, 'उस गद्दार को लगता है कि हिंदुओं के खून में शिवाजी का गौरव नहीं है। हिंदुओं के खून में वह जज्बा नहीं है। मैं इस मंच से घोषणा करता हूं, डॉ कुंदन चंद्रावत, संपत्ति है मेरे पास इतनी, इसलिए घोषणा करने की हिम्मत कर रहा हूं, एक करोड़ रुपए का मकान है, उसका सिर काटकर लाकर दे कोई, मैं मकान और वह जायदाद उसके नाम कर दूंगा।'
चंद्रावत ने दिया उग्र बयान
चंद्रावत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'ऐसे गद्दारों को इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसों को लोकतंत्र की हत्या करने का कोई हक नहीं है। भूल गए गए क्या, गोधरा को, 56 मारे थे, 2000 कब्रिस्तान में चले गए। घुसा दिए उनको अंदर, इसी हिंदू समाज ने। 300 प्रचारक और कार्यकर्ताओं की हत्या की है न तुमने, 3 लाख नरमुंडों की माला पहनाऊंगा भारत माता को। वामपंथियों सुन लो।'
इस मामले के गरमाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए केरल के सीएम पी. विजयन ने भी संघ पर कइयों के सिर लेने का आरोप लगाया है।