सहारनपुर हिंसा: सुब्रमण्यम स्वामी बोले- 'विदेशी ताकतों' के निशाने पर योगी सरकार

यूपी में हुई जातीय हिंसा को लेकर जारी तनाव के बीच बीजेपी के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बदनाम करने के लिए कुछ 'विदेशी ताकतें' उनके नेतृत्व वाली सरकार को निशाना बना रही हैं।

Update: 2017-05-25 10:16 GMT
सहारनपुर हिंसा: सुब्रमण्यम स्वामी बोले- 'विदेशी ताकतों' के निशाने पर योगी सरकार

नई दिल्ली: यूपी में हुई जातीय हिंसा को लेकर जारी तनाव के बीच बीजेपी के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बदनाम करने के लिए कुछ 'विदेशी ताकतें' उनके नेतृत्व वाली सरकार को निशाना बना रही हैं। उन्होंने कहा कि ये सब हिंदुओं के साथ आने की वजह से हो रहा है, जिससे ऐसे लोग डरते हैं।

अगली स्लाइड में जानिए और क्या कहा सुब्रमण्यम स्वामी ने ...

और क्या कहा सुब्रमण्यम स्वामी ने ?

-इन घटनाओं का उद्देश्य योगी सरकार को बदनाम करना है।

-स्वामी ने कहा कि सहारनपुर की घटना के लिए आरएसएस पर आरोप लगाया जा रहा है।

-हकीकत यह है कि विदेशी ताकतें साजिश के तहत योगी सरकार को बदनाम करने में जुटी हैं।

-ऐसा इसलिए क्योंकि वे हिंदू समाज की एकजुटता को खतरा मानते हैं

यह भी पढ़ें ... लापरवाही: हल्के में ली सहारनपुर हिंसा, क्यों स्पॉट पर नहीं गए यूपी के दो टॉप मोस्ट अधिकारी?

-इस समाज को अपने धर्म में परिवर्तित करना चाहते हैं।

-स्वामी ने कहा कि हम ऐसे हालात में योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ें हैं।

-वह किसी भी हालत में घबराने वाले नहीं हैं।

-हमें सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटनाओं से न घबराएं।

-इन घटनाओं के पीछे जो लोग हैं उनका उद्देश्य योगी सरकार को बदनाम करना है।

यह भी पढ़ें ... मायावती के सहारनपुर दौरे पर DM-SSP ने दिखाई थी बेरुखी, योगी ने लगाया मरहम

Tags:    

Similar News