इस दिन से खुलेंगे स्कूल: इन नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य, यहां जानें

21 सितंबर से देशभर के स्कूलों को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी गई है। सोमवार से बच्चे 23 मार्च के बाद अब करीब 5 महीने बाद स्कूल जाएंगे। इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।

Update:2020-09-18 15:47 IST
21 सितंबर से खुलने जा रहे स्कूल

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते लंबे समय से बंद स्कूल अब दोबारा खुलने जा रहे हैं। सोमवार यानी 21 सितंबर से देशभर के स्कूलों को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी गई है। सोमवार से बच्चे 23 मार्च के बाद अब करीब 5 महीने बाद स्कूल जाएंगे। इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। इन गाइडलाइन्स का छात्रों, स्कूल और टीचर्स को पालन करना होगा। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो गाइडलाइन्स-

यह भी पढ़ें: Facebook कैमरे से अलर्ट: डेटा चुराने का आरोप, फोन से यूजर की जासूसी

इन नियमों का करना होगा पालन

स्कूलों में छात्रों -टीचरों और स्टाफ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा।

क्लास में सिट‍िंग अरेंजमेंट बदला जाएगा। हर छात्र छह फ‍िट की दूरी पर बैठेगा। इसलिए कुर्सी-मेज की दूरी 6 फीट होनी चाहिए।

कक्षा में अन्य जरूरी गतिविधियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।

पढ़ाई-लिखाई के दौरान छात्र और टीचर्स को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

स्कूलों में होने वाली सुबह की असेंबली की अनुमति नही होगी।

छात्र आपस में कोई चीज शेयर नहीं कर पाएंगे

नए नियम के मुताबिक, सभी को तत्काल परिसर में वापस नहीं बुलाया जाएगा।

छात्रों को आपस में लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी।

कॉलेजों में लैब खुली होंगी।

प्रशिक्षु छह फीट की दूरी से उपकरण इस्तेमाल करेंगे।

कॉलेजों और स्कूलों में स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।

फिलहाल 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल जाने का विकल्प दिया गया है। हालांकि अगर वे चाहे तो ऑफलाइन कक्षाओं में भी पढ़ सकते हैं।

केवल उन छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे जिनके पास ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच नहीं है या अन्य कोई समस्या है।

कंटेनमेंट जोन से बाहर वाले स्कूल और कॉलेज खोलने की अनुमति।

स्कूल खोलने से पहले करना होगा पूरी तरह से सैनिटाइजेशन।

यह भी पढ़ें: किसानों को तोहफा: अब घर बैठे प्राप्त करें केसीसी अकाउंट की पूरी जानकारी

इन राज्यों में शुरू हुई स्कूलों को खोलने की तैयारी (फोटो- सोशल मीडिया)

इन राज्यों में शुरू हुई स्कूलों को खोलने की तैयारी

वहीं देशभर में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी भी जोरो-शोरो से चल रही है। कई राज्यों में स्कूल खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बिहार, झारखंड, हरियाणा, कर्नाटक और दिल्ली में स्कूलों को खोलने की तैयारियां कर ली गई हैं। जबकि यूपी सरकार का कहना है कि सोमवार से स्कूल खुलने की संभावना बहुत कम है।

यह भी पढ़ें: हैवानियत की हदें पार: मासूम के हाथ-पैर बांध जिंदा नहर में फेंका, कांपे लोग

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News