School Reopen: इन राज्यों में खूल रहे स्कूल-काॅलेज, जान लें जरूरी नियम
गुजरात सरकार ने 11 जनवरी से 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए फिर से कॉलेज खुलेंगे। अंतिम वर्ष कोविड-19 रोकथाम मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और माता-पिता की सहमति के अनिवार्य अनुपालन के साथ यह होगा।
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के संकट के कारण देश में स्कूल- कॉलेज को बंद कर दिया गया था। स्थिति नियंत्रण में आने के बाद लॉक डाउन की प्रक्रिया ख़त्म हुई और अनलॉक की प्रक्रिया चालू की गई। जिसके तहत संक्रमण रोकने वाले नियमों का पालन करते हुए अब स्कूलों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है। बता दें कि कर्नाटक, बिहार और ओडिशा समेत कई राज्यों में पहले ही स्कूल खुल चुके हैं। वहीं गुजरात और राजस्थान समेत कुछ राज्यों में आज से स्कूल- कॉलेज खोले जा रहे हैं। हालांकि अभी कुछ राज्यों में 14 और 18 जनवरी से स्कूलों को दोबारा खोलने की तैयारी में हैं।
माता-पिता की सहमति के अनिवार्य
बता दें कि गुजरात सरकार ने 11 जनवरी से 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए फिर से कॉलेज खुलेंगे। अंतिम वर्ष कोविड-19 रोकथाम मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और माता-पिता की सहमति के अनिवार्य अनुपालन के साथ यह होगा। राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने कहा कि छात्रों को स्कूलों में आने के दौरान अपने माता-पिता की सहमति लेनी होगी। हालांकि, सरकार के मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन स्कूल करेंगे, इस समय उपस्थिति अनिवार्य नहीं है।
राजस्थान में कॉलेज को शुरू करने का निर्देश
राजस्थान में मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से फिर से खुलेंगे। कोविड मामलों में लगातार कमी आने के साथ ही राजस्थान में 18 जनवरी से स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग सेंटर सहित शैक्षणिक संस्थान फिर से खुलेंगे। मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज को जनवरी से फिर से शुरू करने का निर्देश दिया गया है। सरकार के निर्देश के अनुसार, कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें: महिला पायलटों ने रचा इतिहास, नॉर्थ पोल पार कर भारत पहुंचा एयर इंडिया का विमान
50 प्रतिशत क्षमता के साथ कॉलेजों को फिर से खोलने का निर्णय जल्द
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कॉलेजों को फिर से खोलने के बारे में 20 जनवरी तक निर्णय करेगी। कोविड-19 महामारी के तेजी से प्रसार के कारण मार्च, 2020 से महाराष्ट्र में स्कूल और कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए हैं। कुछ स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को इस महीने की शुरुआत में राज्य के कुछ हिस्सों में कक्षा 9 से 12 के लिए फिर से खोल दिया गया था।
दिल्ली में अभी स्कूल खोलने की कोई योजना नहीं
देश की राजधानी दिल्ली में राज्य सरकार ने कहा कि अभी स्कूल खोलने की कोई योजना नहीं है। वर्गों को फिर से शुरू करने का निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि फ्रंटलाइन श्रमिकों के टीकाकरण के बाद कोविड-19 टीके जनता के लिए उपलब्ध हैं। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार स्कूलों को फिर से खोलने के लिए योजना बना रही थी जैसे कि वह COVID-19 टीकाकरण के लिए योजना बना रही थी।
यह भी पढ़ें: बर्फीला तूफान आएगा इस दिन: जम्मू कश्मीर में अलर्ट, बर्फबारी प्राकृतिक आपदा घोषित
कर्नाटक में नियमित कक्षाएं 14 जनवरी से
कर्नाटक प्रथम और द्वितीय वर्ष के कॉलेज के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं 14 जनवरी को फिर से शुरू होंगी। 10 वीं कक्षा के लिए ऑफलाइन कक्षाएं, द्वितीय पूर्व-विश्वविद्यालय, अंतिम वर्ष की डिग्री और स्नातकोत्तर छात्र की कक्षाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं।
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते मार्च, 2020 से स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे। सरकार ने दिशा-निर्देशों में स्कूलों को 15 अक्तूबर से फिर से खोलने की अनुमति दी थी। स्कूल कब से खोले जाने हैं, इसका अंतिम फैसला राज्य सरकारों का होगा। उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने दिसंबर से ही स्कूल शुरू कर दिए थे।
यह भी पढ़ें:
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।