स्कॉर्पीन क्लास की दूसरी पनडुब्बी INS खंडेरी लॉन्च, छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के

Update:2017-01-12 12:04 IST

मुंबई: स्कॉर्पीन क्लास की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को गुरुवार (12 जनवरी) को मुंबई में लॉन्च किया गया। इस मौके पर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे मौजूद थे।

जानें क्या है खास?

-आईएनएस खंडेरी डीजल और बिजली से चलने वाली पनडुब्बी है।

-यह दुश्मन नेवी पर हमला करने में शत-प्रतिशत कारगर साबित होगी।

-पनडुब्बी में दुश्मन से बचने के लिए अत्याधुनिक स्टेल्थ फीचर है।

-इसकी मारक क्षमता सटीक है। मिसाइल के जरिए ये दुश्मन के दांत खट्टे कर सकता है।

-आईएनएस खंडेरी में ट्यूब से लॉन्च होने वाली एंटी शिप मिसाइल्स भी मौजूद। है

-इस पनडुब्बी से मिसाइल्स पानी के भीतर या सतह से दागी जा सकती है।

माइन बिछाने में भी सक्षम

-इस पनडुब्बी को दुनिया के सभी हिस्सों में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।

-अत्याधुनिक संचार तकनीक इसकी क्षमता को बढ़ाती है।

-पनडुब्बी के जरिए ऐंटी-सरफेस और ऐंटी-सबमरीन लड़ने के अलावा खुफिया सूचनाएं भी जुटाई जा सकती हैं।

-इसके अलावा ये पनडुब्बी माइन बिछाने और इलाके की निगरानी करने में भी सक्षम है।

लॉन्चिंग के मौके पर रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने उम्मीद जताई कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से जल्द ही दूसरे देशों को भी पनडुब्बियों की सप्लाई की जाएंगी।

Similar News