24 जनवरी को होगी सेलेक्शन पैनल की बैठक, नए CBI निदेशक पर होगा निर्णय

सीबीआई में जो तमाशा पिछले कुछ दिनों में देखने को मिला वो आजाद भारत का सबसे बुरा कारनामा कहा जा सकता है। सरकारी तोते के नाम से शोहरत बटोरते इस जांच एजेंसी ने कई मामलों में देश का नाम रौशन भी किया। लेकिन तोता सरकारी ही था। वहीं अब जो दाग सीबीआई पर लग गया है उसे धोने के लिए नए सीबीआई निदेशक का निर्णय 24 जनवरी को चयन पैनल करेगा।

Update:2019-01-16 17:25 IST

नई दिल्ली : सीबीआई में जो तमाशा पिछले कुछ दिनों में देखने को मिला वो आजाद भारत का सबसे बुरा कारनामा कहा जा सकता है। सरकारी तोते के नाम से शोहरत बटोरते इस जांच एजेंसी ने कई मामलों में देश का नाम रौशन भी किया। लेकिन तोता सरकारी ही था। वहीं अब जो दाग सीबीआई पर लग गया है उसे धोने के लिए नए सीबीआई निदेशक का निर्णय 24 जनवरी को चयन पैनल करेगा। इसके साथ आपको ये भी बता दें, सुप्रीम कोर्ट सीबीआई के अंतरिम निदेशक के तौर पर एम नागेश्वर राव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा।

ये भी देखें :अब नई टेंशन : दो सीबीआई अफसर कर रहे सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एन एल राव और जस्टिस एस के कौल की बेंच के सामने बुधवार को इस मामले को तत्काल सुनवाई के लिए रखा गया था।

ये भी देखें : आलोक वर्मा की मुसीबतें बढ़ी, 36 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी का लगा एक और आरोप

गौरतलब है कि याचिकाकर्ता एनजीओ ‘कॉमन कॉज’ और आरटीआई एक्टिविस्ट अंजलि भारद्वाज की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने बेंच से सुनवाई शुक्रवार को करने का अनुरोध किया। जस्टिस गोगोई ने भूषण से कहा कि मामले की सुनवाई अगले सप्ताह की जाएगी।

 

Tags:    

Similar News