स्टॉक मार्केट पर पड़ा असरः सेंसेक्स में 331 और निफ्टी में 114 अंक की आई तेजी

Update:2016-11-10 10:44 IST

नई दिल्लीः स्टॉक मार्केट के शुरूआती कारोबार में मजबूती देखने को मिल रहा है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 294 अंक बढ़कर 27,547 और निफ्टी 114 अंक बढ़कर 8543 पर कारोबार कर रहा है। बुधवार की भारी बिकवाली के बाद स्टॉक मार्केट में गुरुवार को निचले स्तर पर खरीदारी देखने को मिल रही है।

सभी सेक्टरियल इंडेक्स एनएसई पर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी वाले स्टॉक्स में रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.60 फीसदी, मेटल इंडेक्स 3 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1 फीसदी, बैंक निफ्टी 1.60 फीसदी, और फार्मा इंडेक्स 2.45 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप इंडेक्स में बीएसई 1.80 फीसदी, जिंदल स्टील 8 फीसदी, यूनियन बैंक 5.60 फीसदी, सेल 5.50 फीसदी, अदानी पावर 5.30 फीसदी, रिलायंस इंफ्रा 4.60 फीसदी और केनरा बैंक 4.50 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

वहीं गुरूवार की सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 66.49 पर खुला जबकि बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजबूती पर बंद हुआ था।

Similar News