शत्रुघ्न सिन्हा ने PM के सर्वे को बताया 'प्लांटेड', कहा- मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें लोग

Update: 2016-11-24 07:54 GMT

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार नाम लिए बगैर पीएम पर हमला बोला। उन्होंने नोटबंदी को लेकर कराए गए सर्वे पर सवाल उठाए हैं।

मां-बहनों की जमा रकम को कालेधन से जोड़ना गलत

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा कि 'मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें लोग। लोगों को हो रही तकलीफ को समझें।' शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी लिखा कि 'बुरे वक्त में हमारी मां-बहनों की जमा की गई गाढ़ी कमाई को कालेधन से जोड़ना ठीक नहीं।'



ये भी पढ़ें ...उप चुनावों में नहीं दिखा नोटबंदी का असर, रिजल्ट से बढ़ा PM मोदी का कद

सिन्हा ने सर्वे को 'प्लांटेड' बताया

पीएम मोदी की ओर से कराए गए सर्वे को शत्रुघ्न सिन्हा ने 'प्लांटेड' बताया। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कुछ निहित स्वार्थों के लिए किया गया है। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने 'नमो ऐप' के जरिए नोटंबदी पर लोगों को फीडबैक देने को कहा था। खबरों के मुताबिक, 24 घंटे में करीब 5 लाख लोगों ने ऐप पर सर्वे में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें ...नोटबंदी पर बोले मनमोहन सिंह, कहा-2 प्रतिशत गिर सकती है विकास दर

सर्वे का क्या रहा परिणाम

-सर्वे में हिस्सा लेने वाले 90 फीसदी से अधिक लोगों ने कालेधन को लेकर किए गए सरकार के फैसले को 4 प्वाइंट से अधिक रेटिंग दी है।

-73 फीसदी लोगों ने 5 स्टार रेटिंग दिया।

-57 फीसदी लोगों ने कहा- वेरी गुड।

-93 फीसदी से अधिक लोगों ने नोटबंदी का समर्थन किया।

-5 लाख लोगों में से सिर्फ 2 फीसदी लोगों ने फैसले को बेहद खराब बताया।

-करीब 86 फीसदी लोगों ने इस बात का भी समर्थन किया है कि कई एक्टिविस्ट कालेधन के बचाव में काम कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News