अयोध्या: उद्धव ठाकरे ने कहा- हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज अयोध्या पहुंचने के बाद कहा , यहां पवित्र राम जन्मभूमि का दर्शन करने आया हूं। शिवसेना प्रमुख ने भाजपा पर तंज कसते हुए यह भी कहा,मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि, हर हिंदू की यही पुकार पहले मंदिर फिर सरकार।

Update:2018-11-24 19:12 IST

अयोध्या: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज अयोध्या पहुंचने के बाद कहा , यहां पवित्र राम जन्मभूमि का दर्शन करने आया हूं। शिवसेना प्रमुख ने भाजपा पर तंज कसते हुए यह भी कहा,मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि, हर हिंदू की यही पुकार पहले मंदिर फिर सरकार।

पवित्र राम जन्मभूमि का दर्शन करने आया हूं

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज यहां कहा कि मै पवित्र राम जन्मभूमि का दर्शन करने आया हूं। आखिरी बार नहीं आया हूं, बार बार आऊंगा। कुछ लोगों ने सवाल किया कि अयोध्या राजनीति करने आए हैं इस पर उन्होंने कहा कि हमारे पिता स्वर्गीय बाल ठाकरे कहते थे हम हिन्दू हैं, उनकी विचारधारा और विरासत को लेकर आया हूं।

यह भी पढ़ें ......अयोध्या: शिवसेना व विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम को लेकर तेज हुई चहलकदमी

शिव सेना प्रमुख ठाकरे ने कहा कि आज मेरा भाग्य बहुत प्रबल है कि महंत नृत्य गोपालदास जैसे संतों का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है। अब सरकार की बारी है जो कुंभ करण की नींद में सो गई है, मै उसको जगाने आया हूं।

मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे

उन्होंने कहा कि मै मंदिर बनाने का श्रेय नहीं लेना चाहता, खुद यह लोग (सरकार) आगे आकर बनाए। हम राम का दर्शन करने आएंगे। अटलजी की सरकार अल्पमत में थी उस समय तो कुछ नहीं कहा जा सकता था। वर्तमान में यह नहीं चलेगा कि मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे। हमें तारीख चाहिए।

यह भी पढ़ें ......राम मंदिर निर्माण को लेकर बोली शिवसेना- मंदिर मुद्दे पर हिंदू विभाजित न हों

हर हिंदू की यही पुकार पहले मंदिर फिर सरकार

शिवसेना नेता ने कहा कि जैसे नोटबंदी का निर्णय लिया गया वैसे ही सरकार निर्णय ले हम साथ हैं, कानून बनाना है या अध्यादेश लाना है। हमारे सांसद हर तरह से सहयोग करेंगे। राम पर फैसला लेने के लिए मर्द का सीना चाहिए। उन्होंने नारा लगाते हुए कहा कि हर हिंदू की यही पुकार पहले मंदिर फिर सरकार। अंत में उन्होंने महंत नृत्य गोपाल दास को चांदी की ईंट सौंप कर अपने भाषण को समाप्त किया।

इस अवसर अयोध्या के प्रमुख संत नृत्य गोपाल दास कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नेद परिवार के साथ् संतों का पूजन किया। इस अवसर पर महंत नृत्य गोपाल दास व राजकुमार दास ने इन लोगों का स्वागत करते राम मंदिर शीघ्र से शीघ्र बनाने के लिए मांग किया।

यह भी पढ़ें ......शिवसेना को कोर्ट पर भरोसा नहीं, राम मंदिर मामले में अदालत कुछ नहीं करेगी

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या में दो दिन रहेंगे। वह शनिवार को लक्ष्मण किला पहुंचकर, वहां आयोजित आशीर्वाद समारोह में शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि इस बहाने शिवसेना प्रमुख राम मंदिर निर्माण में देरी पर भाजपा को घेर सकते हैं। उद्धव समय-समय पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भी निशाने पर लेते रहे हैं। समारोह में अयोध्या के संत-महंत व शीर्ष धर्माचार्य शिवसेना प्रमुख ठाकरे को आशीर्वाद देंगे।

Tags:    

Similar News